झामुमो को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुईं सीता सोरेन, नई दिल्लीःसोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. दिल्ली में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली. सीता सोरेन दुमका के जामा विधानसभा से लगातार तीन बार विधायक रही हैं. शिबू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन और जामा के पूर्व विधायक स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी ने बीजेपी ज्वाइन करने से पहले झामुमो से इस्तीफा दे दिया था. सीता सोरेन ने सबसे पहले 2009 में उसके बाद 2014 और फिर 2019 के विधानसभा चुनाव में विजय हासिल की है.
सीता सोरेन के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद विनोद तावड़े ने कहा कि झारखंड की एक और नेता बहन सीता सोरेन अब बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि सीता के बीजेपी में शामिल में होने पर निश्चित तौर पर पार्टी की ताकत बढ़ेगी और लोकसभा चुनाव 2024 में इसके असर भी दिखेगा. विनोद तावड़े ने कहा कि हम झारखंड में शक्तिशाली हो रहे हैं. वे आदिवासियों के उत्थान के लिए अपनी पूरी शक्ति लगाएंगे.
झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने क्या कहा
झारखंड बीजेपी के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि झामुमो में रहते हुए सीता सोरेन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष किया है. उन्होंने इसकी आवाज दिल्ली तक उठाई है. वे संघर्ष की पर्याय हैं.
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सीता ने क्या कहा
वहीं बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सीता सोरे ने कहा कि आज हम मोदी जी के विशाल परिवार में शामिल हो गए हैं. जिस तरह से देश में विकास कार्य हो रहे हैं और सभी मिलकर देश में अपना योगदान दे रहे हैं उसे देखकर आज हर कोई इस परिवार में शामिल होने चाहता है. सीता सोरेन ने कहा कि उन्होंने ने भी झारखंड में काफी संघर्ष किया है. उन्होंने बताया कि वे 14 साल तक झामुमो में रहीं. सीता सोरेन ने अपने ससुर शिबू सोरेन और अपने पति दुर्गा सोरेन को भी याद किया और बताया कि इन्ही लोगों के नेतृत्व के कारण झारखंड राज्य का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि अपने पति के सपने को पूरा करने के लिए वे राजनीति में आईं थी और झामुमो शामिल हुईं थीं. लेकिन झारखंड को जिस मुकाम पर पहुंचना चाहिए था अभी तक वह वहां तक नहीं पहुंच पाया है. झारखंड आज भी विकास से कोसों दूर है यही वजह है कि ने बीजेपी में शामिल हुईं है और झारखंड को विकास के राह पर आगे ले जाना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें:
झामुमो को एक और झटका, सीता सोरेन ने विधायक पद से भी दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र, स्पीकर ने कहा- अभी नहीं है जानकारी
सोरेन परिवार का कलह आया सामने, झामुमो विधायक सीता सोरेन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, गुरुजी को पत्र लिखकर साझा की व्यथा