ETV Bharat / bharat

2024 में झारखंड में कितने नक्सलियों का हुआ एनकाउंटर, कितनों ने डाले हथियार, यहां जानिए पूरी डिटेल - NAXALITES IN JHARKHAND

साल 2024 झारखंड में नक्सलियों के खात्मे का रहा. इस साल 36 लाख के इनामी नक्सली दबोचे गए. कई का हुआ एनकाउंटर.

NAXALITES IN JHARKHAND
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 15 hours ago

Updated : 14 hours ago

रांची: साल 2024 झारखंड पुलिस के लिए नक्सल फ्रंट पर बेहद कामयाबी भरा रहा. एनकाउंटर, आत्मसमर्पण और गिरफ्तारी की वजह से झारखंड में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. पुलिस ने इस दौरान 09 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया. इनमें कई इनामी नक्सली भी थे. वहीं 36 लाख के इनामी नक्सलियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया.

36 लाख के इनामी हुए गिरफ्तार

झारखंड पुलिस राज्य से नक्सलियों के सफाए को लेकर साल 2024 में भी लगातार अभियान पर रही. नक्सल प्रभावित जिलों में सेंट्रल फोर्सज के साथ चलाए जा रहे हैं. अभियान में पूरे साल सफलताएं हासिल होती रही. अगर हम टॉप नक्सलियों की गिरफ्तारी की बात करें तो इस वर्ष झारखंड पुलिस के द्वारा एक सैक मेम्बर, 02 जोनल कमांडर, 06 सब जोनल कमांडर और 06 एरिया कमांडर गिरफ्तार किए गए हैं. इन सभी पर 36 लाख का इनाम घोषित था.

NAXALITES IN JHARKHAND
कौन-कौन नक्सली हुए गिरफ्तार (ईटीवी भारत)



24 ने किया सरेंडर, 41 लाख का था इनाम

साल 2024 में पुलिस के अभियान से घबराकर 24 नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए. जिनमे 04 जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे. इन सभी के सिर पर 41 लख रुपए का इनाम घोषित था.

NAXALITES IN JHARKHAND
नक्सली जिन्होंने हथियार डाले (ईटीवी भारत)
जोनल कमांडर सहित 9 का एनकाउंटर

गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण के बाद एनकाउंटर ने भी झारखंड में नक्सलियों को भारी दबाव में ला दिया है. साल 2024 में झारखंड पुलिस के जांबाज जवानों ने एक जोनल कमांडर, एक सब जोनल कमांडर सहित 9 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया.

NAXALITES IN JHARKHAND
मारे गए नक्सलियों के नाम (ईटीवी भारत)

कुल मिलाकर कहे तो झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान काफी सफल माना जा सकता है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली पूरी तरह से भयभीत और हताश हैं.

ये भी पढ़ें:

झारखंड से सटे बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में कम होते जा रहे माओवादी कमांडर, सुरक्षाबलों की नीति में आया बदलाव

कभी पुलिस एजेंट बोलकर होती थी पिटाई, उठा ले जाते थे बच्चे, अब बदल गए हालात, जानिए कैसे कमजोर हुए नक्सली

रांची: साल 2024 झारखंड पुलिस के लिए नक्सल फ्रंट पर बेहद कामयाबी भरा रहा. एनकाउंटर, आत्मसमर्पण और गिरफ्तारी की वजह से झारखंड में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. पुलिस ने इस दौरान 09 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया. इनमें कई इनामी नक्सली भी थे. वहीं 36 लाख के इनामी नक्सलियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया.

36 लाख के इनामी हुए गिरफ्तार

झारखंड पुलिस राज्य से नक्सलियों के सफाए को लेकर साल 2024 में भी लगातार अभियान पर रही. नक्सल प्रभावित जिलों में सेंट्रल फोर्सज के साथ चलाए जा रहे हैं. अभियान में पूरे साल सफलताएं हासिल होती रही. अगर हम टॉप नक्सलियों की गिरफ्तारी की बात करें तो इस वर्ष झारखंड पुलिस के द्वारा एक सैक मेम्बर, 02 जोनल कमांडर, 06 सब जोनल कमांडर और 06 एरिया कमांडर गिरफ्तार किए गए हैं. इन सभी पर 36 लाख का इनाम घोषित था.

NAXALITES IN JHARKHAND
कौन-कौन नक्सली हुए गिरफ्तार (ईटीवी भारत)



24 ने किया सरेंडर, 41 लाख का था इनाम

साल 2024 में पुलिस के अभियान से घबराकर 24 नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए. जिनमे 04 जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे. इन सभी के सिर पर 41 लख रुपए का इनाम घोषित था.

NAXALITES IN JHARKHAND
नक्सली जिन्होंने हथियार डाले (ईटीवी भारत)
जोनल कमांडर सहित 9 का एनकाउंटर

गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण के बाद एनकाउंटर ने भी झारखंड में नक्सलियों को भारी दबाव में ला दिया है. साल 2024 में झारखंड पुलिस के जांबाज जवानों ने एक जोनल कमांडर, एक सब जोनल कमांडर सहित 9 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया.

NAXALITES IN JHARKHAND
मारे गए नक्सलियों के नाम (ईटीवी भारत)

कुल मिलाकर कहे तो झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान काफी सफल माना जा सकता है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली पूरी तरह से भयभीत और हताश हैं.

ये भी पढ़ें:

झारखंड से सटे बिहार और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में कम होते जा रहे माओवादी कमांडर, सुरक्षाबलों की नीति में आया बदलाव

कभी पुलिस एजेंट बोलकर होती थी पिटाई, उठा ले जाते थे बच्चे, अब बदल गए हालात, जानिए कैसे कमजोर हुए नक्सली

Last Updated : 14 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.