रांची: साल 2024 झारखंड पुलिस के लिए नक्सल फ्रंट पर बेहद कामयाबी भरा रहा. एनकाउंटर, आत्मसमर्पण और गिरफ्तारी की वजह से झारखंड में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. पुलिस ने इस दौरान 09 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया. इनमें कई इनामी नक्सली भी थे. वहीं 36 लाख के इनामी नक्सलियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचा दिया.
36 लाख के इनामी हुए गिरफ्तार
झारखंड पुलिस राज्य से नक्सलियों के सफाए को लेकर साल 2024 में भी लगातार अभियान पर रही. नक्सल प्रभावित जिलों में सेंट्रल फोर्सज के साथ चलाए जा रहे हैं. अभियान में पूरे साल सफलताएं हासिल होती रही. अगर हम टॉप नक्सलियों की गिरफ्तारी की बात करें तो इस वर्ष झारखंड पुलिस के द्वारा एक सैक मेम्बर, 02 जोनल कमांडर, 06 सब जोनल कमांडर और 06 एरिया कमांडर गिरफ्तार किए गए हैं. इन सभी पर 36 लाख का इनाम घोषित था.
24 ने किया सरेंडर, 41 लाख का था इनाम
साल 2024 में पुलिस के अभियान से घबराकर 24 नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए. जिनमे 04 जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे. इन सभी के सिर पर 41 लख रुपए का इनाम घोषित था.
गिरफ्तारी और आत्मसमर्पण के बाद एनकाउंटर ने भी झारखंड में नक्सलियों को भारी दबाव में ला दिया है. साल 2024 में झारखंड पुलिस के जांबाज जवानों ने एक जोनल कमांडर, एक सब जोनल कमांडर सहित 9 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया.
कुल मिलाकर कहे तो झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान काफी सफल माना जा सकता है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली पूरी तरह से भयभीत और हताश हैं.
ये भी पढ़ें: