लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में मैसेज पोस्ट करके आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कई नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया गया है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की.
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, चुनाव प्रमुख, डीजीपी इस बात का तत्काल संज्ञान लें कि मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, कन्नौज के अलावा उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में ज़िलाधिकारी व पुलिस प्रशासन विपक्ष के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को घरों में नज़रबंद करने का अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, जिससे वो कल मतगणना में हिस्सा न ले सकें. अपने मत की रक्षा का अधिकार सबको है और तब तो और भी ज़्यादा है जब कोर्ट द्वारा लगाए गये कैमरों के सामने भी धांधली करने का दुस्साहस करनेवाली सरकार सत्ता में हो.