ETV Bharat / state

हाथरस में बंद कमरे में चली गोली; कांस्टेबल की मौत और युवती गंभीर रूप से घायल, गुत्थी उलझी - CONSTABLE DIES IN HATHRAS

पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल श्यामनगर कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था, कमरे में युवती घायल मिली

Etv Bharat
अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे एसपी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2025, 7:06 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 4:26 PM IST

हाथरसः सदर कोतवाली क्षेत्र की जलेसर रोड स्थित श्याम नगर कॉलोनी में गोली लगने से एक सिपाही की मौत हुई है. जबकि गोली लगने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे आगरा रेफर किया गया है. एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचर मामले की जानकारी ली.


दरअसल, पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल कुलदीप भाटी सदर कोतवाली के जलेसर रोड स्थित श्यामनगर कॉलोनी में किराए पर रहते थे. गुरुवार को कांस्टेबल के मकान से गोली चलने की आवाज आने पर आसपास के लोग पहुंचे तो दरवाजा बंद था. इसके बाद जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो सिपाही का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. साथ ही एक महिला भी घायल हालत में पड़ी हुई थी.

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

सूचना पर सदर कोतवाली क्षेत्र के कोतवाल विजय सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद आनन-फानन में एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां युवती को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया है. वहीं, सिपाही की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना की जानकारी पर एसपी चिरंजी नाथ सिन्हा सहित तमाम लोग जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली. घायल युवती ने जिला अस्पताल में बताया वह जलालपुर गांव की रहने वाली है और प्रिया उसका नाम है.

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में सिपाही कुलदीप भाटी निवासी केमराला चक्रसेनपुर गौतमबुद्ध नगर की गोली लगने से मौत हो गई है. जबकि उसके कमरे में मौजूद महिला को भी गोली लगी है. महिला को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद आगरा रेफर किया गया है. घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है. फॉरेंसिक आदि टीम आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

सिपाही के पिता ने युवती के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

सिपाही कुलदीप भाटी के पिता जगवीर सिंह ने युवती पर हत्या का लगाया है. उन्होंने बताया कि कुलदीप के मित्र राहुल भाटी ने बताया कि उसके अनैकित सम्बन्ध पिछले 4-5 वर्ष से इस लड़की से थे. युवती ने बेटे पर काफी समय से शादी करने का दवाब बना रही थी. धमकी देती थी कि या तो तू शादी करेगा या मरेगा. दो दिन पहले नवग्रह मन्दिर पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद 9 जनवरी को बेटे को किराये के मकान में आकर गोली मारकर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही की मौत मामले में पिता ने लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में दिनदहाड़े हत्या; नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व प्रधान महिला को मारी गोली, चाकू से किया वार

हाथरसः सदर कोतवाली क्षेत्र की जलेसर रोड स्थित श्याम नगर कॉलोनी में गोली लगने से एक सिपाही की मौत हुई है. जबकि गोली लगने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसे आगरा रेफर किया गया है. एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचर मामले की जानकारी ली.


दरअसल, पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल कुलदीप भाटी सदर कोतवाली के जलेसर रोड स्थित श्यामनगर कॉलोनी में किराए पर रहते थे. गुरुवार को कांस्टेबल के मकान से गोली चलने की आवाज आने पर आसपास के लोग पहुंचे तो दरवाजा बंद था. इसके बाद जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो सिपाही का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. साथ ही एक महिला भी घायल हालत में पड़ी हुई थी.

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

सूचना पर सदर कोतवाली क्षेत्र के कोतवाल विजय सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद आनन-फानन में एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां युवती को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया है. वहीं, सिपाही की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना की जानकारी पर एसपी चिरंजी नाथ सिन्हा सहित तमाम लोग जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली. घायल युवती ने जिला अस्पताल में बताया वह जलालपुर गांव की रहने वाली है और प्रिया उसका नाम है.

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में सिपाही कुलदीप भाटी निवासी केमराला चक्रसेनपुर गौतमबुद्ध नगर की गोली लगने से मौत हो गई है. जबकि उसके कमरे में मौजूद महिला को भी गोली लगी है. महिला को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देने के बाद आगरा रेफर किया गया है. घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है. फॉरेंसिक आदि टीम आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

सिपाही के पिता ने युवती के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

सिपाही कुलदीप भाटी के पिता जगवीर सिंह ने युवती पर हत्या का लगाया है. उन्होंने बताया कि कुलदीप के मित्र राहुल भाटी ने बताया कि उसके अनैकित सम्बन्ध पिछले 4-5 वर्ष से इस लड़की से थे. युवती ने बेटे पर काफी समय से शादी करने का दवाब बना रही थी. धमकी देती थी कि या तो तू शादी करेगा या मरेगा. दो दिन पहले नवग्रह मन्दिर पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद 9 जनवरी को बेटे को किराये के मकान में आकर गोली मारकर हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही की मौत मामले में पिता ने लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में दिनदहाड़े हत्या; नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व प्रधान महिला को मारी गोली, चाकू से किया वार

Last Updated : Jan 10, 2025, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.