ETV Bharat / state

महाकुंभ के महाजाम से निपटने के लिए योगी ने उतारे 51 अफसर; 3 IAS, 9 IPS, 14 PPS और 25 PCS प्रयागराज भेजे - LUCKNOW NEWS

योगी सरकार ने माघी पूर्णिमा के बड़े स्नान को लेकर कसी कमर, नया प्लान तैयार, पुलिस-प्रशासन 24 घंटे अलर्ट मोड पर.

ETV Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में भेजे 28 पीसीएस अधिकारी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2025, 9:17 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 11:42 AM IST

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ के महाजाम को देखते हुए योगी सरकार ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़ को कंट्रोल करने वाले अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज को प्रयागराज में उतार दिया है. 51 अफसरों, जिसमें 3 IAS, 9 IPS, 14 PPS और 25 PCS अधिकारी शामिल हैं, उनको माघी पूर्णिमा यानी 15 फरवरी तक प्रयागराज में तैनात किया गया है.

अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से ये आदेश सोमवार की शाम जारी किया गया है. इस आदेश के तहत सभी अधिकारियों को तत्काल कुंभ में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है. बता दें कि कुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जबरदस्त अव्यवस्था व्याप्त हो गई है. हर ओर सड़क जाम के नजारे हैं. तीर्थ यात्री परेशान है. विपक्ष सरकार को आड़े हाथों ले रहा है. इन स्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती महाकुंभ नगर में की गई है.

ये 3 आईएएस अफसर प्रयागराज में तैनात

  • राल्ला पल्ली जगत साईं, संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी.
  • शाश्वत त्रिपुरारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़.
  • केके किशोर, संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ.

ये 25 पीसीएस अफसर प्रयागराज में तैना

  • सुभाष सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक बागपत.
  • शिवनारायण, अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस.
  • परमानंद झा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शामली.
  • मदन मोहन वर्मा, अपर जिलाधिकारी ग्रामीण जलापूर्ति.
  • आदित्य कुमार प्रजापति सचिन, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण.
  • योगेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे.
  • विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन गाजियाबाद.
  • अभिषेक पाठक, ओएसडी ग्रेटर नोएडा.
  • क्रांति शेखर सिंह, ओएसडी नोएडा.
  • सतीश कुमार कुशवाहा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संभल.
  • राजेश चंद्र, उप जिलाधिकारी हमीरपुर.
  • आशुतोष कुमार, उप जिलाधिकारी रायबरेली.
  • रतन, उप जिलाधिकारी आगरा.
  • संजीव कुमार शाक्य, उप जिलाधिकारी आगरा.
  • चंद्रेश कुमार, उप जिलाधिकारी गाजियाबाद.
  • कुमार चंद्र बाबू, उप जिलाधिकारी सीतापुर.
  • शैलेंद्र मिश्रा, उप जिलाधिकारी सीतापुर.
  • अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी मऊ
  • सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सहारनपुर.
  • संजय सिंह, उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.
  • प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.
  • जयेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.
  • कार्तिकेय सिंह, उप जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी.
  • देवेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी उन्नाव.
  • प्रमेश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी उन्नाव.

ट्रैफिक प्रबंधन पर बोले DGP UP प्रशांत कुमार: प्रशांत कुमार ने कहा कि 'महाकुंभ 2025 इतिहास के सबसे बड़े श्रद्धालु समागम का गवाह बन रहा है. अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर चुके हैं. हर दिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज आ रहे हैं. इस अभूतपूर्व मानवीय और वाहनों के प्रवाह को प्रबंधित करना किसी भी प्रशासन या पुलिस बल के लिए अब तक की सबसे कठिन चुनौती है.

प्रयागराज का बुनियादी ढांचा अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा है. ऐसे में यातायात में देरी स्वाभाविक है. ये किसी प्रशासनिक असफलता का नहीं, बल्कि तीर्थयात्रियों की असाधारण संख्या का परिणाम है. इसके बावजूद, यूपी पुलिस के हर सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक, सभी दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं.

वे श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं, सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और शहर को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अपनी पूरी शक्ति झोंक रहे हैं. इतने विशाल मानवीय प्रवाह का प्रबंधन करना एक ऐतिहासिक कार्य है. हमारे पुलिसकर्मी असाधारण धैर्य, समर्पण और निष्ठा का प्रदर्शन कर रहे हैं. दुनिया में कहीं भी ऐसी कोई मिसाल नहीं है कि किसी पुलिस बल ने इतनी विशाल मानव-आवाजाही और वाहनों के प्रवाह को इतनी दक्षता से प्रबंधित किया हो.

यह सिर्फ एक आयोजन का संचालन नहीं, बल्कि इतिहास रचने जैसा कार्य है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस की रणनीतिक योजना, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और अथक सेवा इस आयोजन को वैश्विक मानक बना रही है. आने वाली पीढ़ियां इसे अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यपरायणता के प्रतीक के रूप में याद करेंगी.'

आलोचना स्वाभाविक: अव्यवस्था को लेकर हो रही आलोचना पर प्रशांत कुमार ने कहा कि, मीडिया और सोशल मीडिया पर आलोचना होना स्वाभाविक है, लेकिन यह देखना भी अत्यंत हृदयस्पर्शी है कि कई श्रद्धालु, चाहे वे आम लोग हों या प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, वीडियो के माध्यम से पुलिस और प्रशासन के असाधारण प्रयासों की सराहना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - महाकुंभ में छाया कैदियों का हुनर, 27 जेलों के उत्पादों की हो रही जबरदस्त बिक्री

पुलिस कर्मियों को सलाम: ट्रैफिक को लेकर डीजीपी ने कहा कि, 'प्रयागराज शहर और अंतर जनपदीय सीमाओं के वीडियो दर्शाते हैं कि यातायात एक बार फिर लगभग सामान्य रूप से चल हो रहा है, जो यूपी पुलिस के अथक प्रयासों का स्पष्ट प्रमाण है. केवल आलोचना पर ध्यान देने के बजाए, ये भी देखना चाहिए कि हमारी पुलिस बल किस तरह से अभूतपूर्व समर्पण और संघर्ष के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है. मैं अपने हर पुलिसकर्मी को सलाम करता हूं, ये वे नायक हैं, जो हर दिन असंभव को संभव बना रहे हैं'.

23 IPS और PPS भी तैनात: प्रयागराज को जाम से मुक्त कराने के लिए योगी सरकार ने 23 IPS और PPS अधिकारियों को लगाया गया है. इन्हें व्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इन अधिकारियों को 15 फरवरी तक मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है. आलाधिकारियों का कहना है कि माघी पूर्णिमा के स्नान में भारी भीड़ होगी. ऐसे में व्यवस्थाओं को मजबूती देने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है. ये सभी पुलिस अधिकारी भीड़ प्रबंधन करने में भूमिका निभाएंगे. साथ ही इनके कंधों पर मेले के संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बनाए रखने की भी जिम्मेदारी होगी.

ये 9 IPS अधिकारी प्रयागराज भेजे गए

  • कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह.
  • एसपी एसीओ लक्ष्मी निवास मिश्रा.
  • डीजीपी मुख्यालय में एसपी प्रशासन राजधारी चौरसिया.
  • देवरिया के एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी.
  • बस्ती के एएसपी ओमप्रकाश सिंह.
  • बहराइच के एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी.
  • चंदौली के एएसपी विनय कुमार सिंह.
  • यूपीपीसीएल में एएसपी समर बहादुर.
  • 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के उपसेनानायक सत्यम.

14 डिप्टी एसपी को मिली प्रयागराज में तैनाती: डिप्टी एसपी रैंक वाले अफसरों में अभिषेक यादव के सहित, रविंद्र नाथ राय, सत्येंद्र भूषण तिवारी, अंजनी कुमार पांडेय, अजय विक्रम सिंह, सुमित त्रिपाठी, राम प्रकाश, विनोद कुमार, चित्रांशु गौतम, शेखर सेंगर, तारकेश्वर पांडेय, सुनील कुमार, देव आनंद, रवि खोखर को तैनाती मिली है.

यह भी पढ़ें - महाकुंभ में देश का सबसे बड़ा जाम; पुलिस-प्रशासन की मदद करेंगे भाजपा के कार्यकर्ता, JP नड्डा ने की अपील

लखनऊ: प्रयागराज महाकुंभ के महाजाम को देखते हुए योगी सरकार ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीड़ को कंट्रोल करने वाले अनुभवी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज को प्रयागराज में उतार दिया है. 51 अफसरों, जिसमें 3 IAS, 9 IPS, 14 PPS और 25 PCS अधिकारी शामिल हैं, उनको माघी पूर्णिमा यानी 15 फरवरी तक प्रयागराज में तैनात किया गया है.

अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की ओर से ये आदेश सोमवार की शाम जारी किया गया है. इस आदेश के तहत सभी अधिकारियों को तत्काल कुंभ में ज्वाइन करने के लिए कहा गया है. बता दें कि कुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जबरदस्त अव्यवस्था व्याप्त हो गई है. हर ओर सड़क जाम के नजारे हैं. तीर्थ यात्री परेशान है. विपक्ष सरकार को आड़े हाथों ले रहा है. इन स्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती महाकुंभ नगर में की गई है.

ये 3 आईएएस अफसर प्रयागराज में तैनात

  • राल्ला पल्ली जगत साईं, संयुक्त मजिस्ट्रेट बाराबंकी.
  • शाश्वत त्रिपुरारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अलीगढ़.
  • केके किशोर, संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ.

ये 25 पीसीएस अफसर प्रयागराज में तैना

  • सुभाष सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक बागपत.
  • शिवनारायण, अपर जिलाधिकारी न्यायिक हाथरस.
  • परमानंद झा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शामली.
  • मदन मोहन वर्मा, अपर जिलाधिकारी ग्रामीण जलापूर्ति.
  • आदित्य कुमार प्रजापति सचिन, मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण.
  • योगेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे.
  • विवेक कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन गाजियाबाद.
  • अभिषेक पाठक, ओएसडी ग्रेटर नोएडा.
  • क्रांति शेखर सिंह, ओएसडी नोएडा.
  • सतीश कुमार कुशवाहा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संभल.
  • राजेश चंद्र, उप जिलाधिकारी हमीरपुर.
  • आशुतोष कुमार, उप जिलाधिकारी रायबरेली.
  • रतन, उप जिलाधिकारी आगरा.
  • संजीव कुमार शाक्य, उप जिलाधिकारी आगरा.
  • चंद्रेश कुमार, उप जिलाधिकारी गाजियाबाद.
  • कुमार चंद्र बाबू, उप जिलाधिकारी सीतापुर.
  • शैलेंद्र मिश्रा, उप जिलाधिकारी सीतापुर.
  • अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी मऊ
  • सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सहारनपुर.
  • संजय सिंह, उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.
  • प्रवीण कुमार, उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.
  • जयेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर.
  • कार्तिकेय सिंह, उप जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी.
  • देवेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी उन्नाव.
  • प्रमेश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी उन्नाव.

ट्रैफिक प्रबंधन पर बोले DGP UP प्रशांत कुमार: प्रशांत कुमार ने कहा कि 'महाकुंभ 2025 इतिहास के सबसे बड़े श्रद्धालु समागम का गवाह बन रहा है. अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान कर चुके हैं. हर दिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज आ रहे हैं. इस अभूतपूर्व मानवीय और वाहनों के प्रवाह को प्रबंधित करना किसी भी प्रशासन या पुलिस बल के लिए अब तक की सबसे कठिन चुनौती है.

प्रयागराज का बुनियादी ढांचा अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा है. ऐसे में यातायात में देरी स्वाभाविक है. ये किसी प्रशासनिक असफलता का नहीं, बल्कि तीर्थयात्रियों की असाधारण संख्या का परिणाम है. इसके बावजूद, यूपी पुलिस के हर सिपाही से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक, सभी दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं.

वे श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं, सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और शहर को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अपनी पूरी शक्ति झोंक रहे हैं. इतने विशाल मानवीय प्रवाह का प्रबंधन करना एक ऐतिहासिक कार्य है. हमारे पुलिसकर्मी असाधारण धैर्य, समर्पण और निष्ठा का प्रदर्शन कर रहे हैं. दुनिया में कहीं भी ऐसी कोई मिसाल नहीं है कि किसी पुलिस बल ने इतनी विशाल मानव-आवाजाही और वाहनों के प्रवाह को इतनी दक्षता से प्रबंधित किया हो.

यह सिर्फ एक आयोजन का संचालन नहीं, बल्कि इतिहास रचने जैसा कार्य है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस की रणनीतिक योजना, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और अथक सेवा इस आयोजन को वैश्विक मानक बना रही है. आने वाली पीढ़ियां इसे अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यपरायणता के प्रतीक के रूप में याद करेंगी.'

आलोचना स्वाभाविक: अव्यवस्था को लेकर हो रही आलोचना पर प्रशांत कुमार ने कहा कि, मीडिया और सोशल मीडिया पर आलोचना होना स्वाभाविक है, लेकिन यह देखना भी अत्यंत हृदयस्पर्शी है कि कई श्रद्धालु, चाहे वे आम लोग हों या प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, वीडियो के माध्यम से पुलिस और प्रशासन के असाधारण प्रयासों की सराहना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - महाकुंभ में छाया कैदियों का हुनर, 27 जेलों के उत्पादों की हो रही जबरदस्त बिक्री

पुलिस कर्मियों को सलाम: ट्रैफिक को लेकर डीजीपी ने कहा कि, 'प्रयागराज शहर और अंतर जनपदीय सीमाओं के वीडियो दर्शाते हैं कि यातायात एक बार फिर लगभग सामान्य रूप से चल हो रहा है, जो यूपी पुलिस के अथक प्रयासों का स्पष्ट प्रमाण है. केवल आलोचना पर ध्यान देने के बजाए, ये भी देखना चाहिए कि हमारी पुलिस बल किस तरह से अभूतपूर्व समर्पण और संघर्ष के साथ इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है. मैं अपने हर पुलिसकर्मी को सलाम करता हूं, ये वे नायक हैं, जो हर दिन असंभव को संभव बना रहे हैं'.

23 IPS और PPS भी तैनात: प्रयागराज को जाम से मुक्त कराने के लिए योगी सरकार ने 23 IPS और PPS अधिकारियों को लगाया गया है. इन्हें व्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इन अधिकारियों को 15 फरवरी तक मेला क्षेत्र में तैनात किया गया है. आलाधिकारियों का कहना है कि माघी पूर्णिमा के स्नान में भारी भीड़ होगी. ऐसे में व्यवस्थाओं को मजबूती देने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है. ये सभी पुलिस अधिकारी भीड़ प्रबंधन करने में भूमिका निभाएंगे. साथ ही इनके कंधों पर मेले के संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बनाए रखने की भी जिम्मेदारी होगी.

ये 9 IPS अधिकारी प्रयागराज भेजे गए

  • कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह.
  • एसपी एसीओ लक्ष्मी निवास मिश्रा.
  • डीजीपी मुख्यालय में एसपी प्रशासन राजधारी चौरसिया.
  • देवरिया के एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी.
  • बस्ती के एएसपी ओमप्रकाश सिंह.
  • बहराइच के एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी.
  • चंदौली के एएसपी विनय कुमार सिंह.
  • यूपीपीसीएल में एएसपी समर बहादुर.
  • 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के उपसेनानायक सत्यम.

14 डिप्टी एसपी को मिली प्रयागराज में तैनाती: डिप्टी एसपी रैंक वाले अफसरों में अभिषेक यादव के सहित, रविंद्र नाथ राय, सत्येंद्र भूषण तिवारी, अंजनी कुमार पांडेय, अजय विक्रम सिंह, सुमित त्रिपाठी, राम प्रकाश, विनोद कुमार, चित्रांशु गौतम, शेखर सेंगर, तारकेश्वर पांडेय, सुनील कुमार, देव आनंद, रवि खोखर को तैनाती मिली है.

यह भी पढ़ें - महाकुंभ में देश का सबसे बड़ा जाम; पुलिस-प्रशासन की मदद करेंगे भाजपा के कार्यकर्ता, JP नड्डा ने की अपील

Last Updated : Feb 11, 2025, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.