वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (स्थानीय समय) को वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. वेस्ट विंग लॉबी में एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए दोनों नेताओं ने गले मिलकर खुशी जाहिर की. इस दौरान पीएम मोदी के बैठने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुर्सी खींची और उन्हें सम्मान पूर्वक स्थान ग्रहण करने को कहा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ व्हाइट हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत अमेरिकी परमाणु प्रौद्योगिकियों को भारतीय बाजार में लाने के लिए अपने कानूनों में सुधार कर रहा है.
इसके बाद एलन मस्क के साथ कारोबारी सौदे के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा हल्के फुलके अंदाज में कहा कि केवल ट्रंप के पास डील शब्द का कॉपीराइट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने पूछा कि क्या अरबपति उद्यमी एलन मस्क के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने कोई कारोबारी सौदा किया है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि दुनिया में डील शब्द पर केवल एक व्यक्ति का कॉपीराइट है और वह ट्रंप हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बीच बहुत पुराना रिश्ता है. मैं उन्हें (एलन मस्क) तब से जानता हूं, जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था. वह आज अपने परिवार के साथ मुझसे मिलने आए थे. जहां तक किसी भी डील की बात है, दुनिया में डील शब्द पर केवल एक व्यक्ति का कॉपीराइट है और वह ट्रंप हैं.
इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने अमेरिका की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मस्क से मुलाकात की. यह सवाल उन खबरों के मद्देनजर आया है, जिनमें कहा गया था कि मस्क भारत में स्पेसएक्स के स्टारलिंक को लॉन्च करने की कोशिश कर रहे हैं.