कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों हुई कार मैकेनिक की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बस सर्विस टीम की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. रमईपुर स्थित मार्केट में चोरी करने पहुंचे आरोपियों ने मैकेनिक को सोता हुआ देखा था. वह कहीं उन्हें पहचान न ले, इसलिए उन्होंने उसके सिर पर लोहे की रॉड से कई बार वार कर मौत के घाट उतार दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
जिले के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले मोहम्मद फरीद अहमद का बेटा मोहम्मद शादाब उर्फ सोनू ओरियारा स्थित न्यू अवतार मोटर्स में कार मिस्त्री था. देर होने पर वह अक्सर रमईपुर स्थित निर्माणधीन मार्केट में रुक जाता था. बीते रविवार देर रात मोहम्मद शादाब उर्फ सोनू रमईपुर स्थित आवास विकास निवासी रवि शंकर गुप्ता के निर्माणधीन मार्केट में संचालित चार्जिंग पॉइंट में रुक कर चारपाई पर सो रहा था. सोमवार सुबह जब कोल्हाली निवासी चालक विजय चार्जिंग में लगे ऑटो को लेने के लिए पहुंचा था. उसने देखा कि मोहम्मद शादाब का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था.
इसे भी पढ़ें - बरेली में मंदिर परिसर में साधु की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, खून से लथपथ लाश मिली - BAREILLY NEWS
इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए थे. वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. गुरुवार को इस पूरी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्त पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पिंटू थाना कोतवाली जनपद हमीरपुर, महेंद्र उर्फ पुनीत थाना कोतवाली जनपद हमीरपुर और नवनीत कुमार पांडे बकोतीपुरवा कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त इंडिगो गाड़ी, चोरी का सामान इनवर्टर, इनवर्टर के दो बैटरी, पांच सीलिंग फैन और हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की है.
डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमईपुर इलाके में एसपी गुप्ता की जो निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स है. उस में बहुत सारा सामान रखा रहता है. पकड़े गए अभियुक्त गुप्ता जी के कॉम्प्लेक्स में पहले काम करते थे. इनमें से एक अभियुक्त उनकी गाड़ी भी चलाता था. अभियुक्तों को इस बात की जानकारी थी कि यहां काफी सामान रखा है जिस वह चुरा सकते है.
पूछताछ के दौरान आरोपी नवनीत कुमार पांडेय ने बताया कि बीती 5 जनवरी की रात वह अपने साथी महेंद्र उर्फ पुनीत और उसके भाई पुष्पेंद्र सिंह उर्फ पिंटू के साथ अपनी कार से रवि शंकर गुप्ता की मार्केट जो की रमईपुर में है चोरी करने पहुंचे थे. मार्केट के साइड से बने रास्ते से जब वह उतारकर दुकान के अंदर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शादाब सोया हुआ था. जिसे देखकर वह घबरा गए कि कहीं वह उन्हें पहचान न ले. जिस वजह से उन्होंने उसके सिर पर लोहे की रॉड से कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना के खुलासे को लेकर पुलिस की टीमें लगाई गई थी. पुलिस ने तीन दिन के अंदर सर्विलांस टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें - चित्रकूट में पति की हत्या के मामले में पत्नी गिरफ्तार, मर्डर के बाद रेलवे ट्रैक पर फेंकी थी लाश - CHITRAKOOT NEWS