महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रयागराज पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा– हम सभी के लिए ये बहुत बड़ा पर्व है. 144 साल बाद जो योग आ रहा है, उस प्रकार का ये महाकुंभ है. हर व्यक्ति को लगता है कि वे यहां आकर स्नान करे. मैं उसी मंशा से आया हूं. जिस प्रकार से योगी सरकार ने महाकुंभ का आयोजन किया है वो दुनिया में लोग याद रखेंगे.
महाकुंभ 2025 33वां दिन; गलत जानकारी फैलाने के आरोप में 53 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पहुंचा - MAHA KUMBH MELA 2025
![महाकुंभ 2025 33वां दिन; गलत जानकारी फैलाने के आरोप में 53 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पहुंचा महाकुंभ 2025 33वां दिन.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/1200-675-23540618-thumbnail-16x9-maha-kumbh.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Uttar Pradesh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarpradesh-1716535279.jpeg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 14, 2025, 9:34 AM IST
|Updated : Feb 14, 2025, 4:30 PM IST
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 का आज 33वां दिन है. 13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के सबसे बड़े आयोजन में अब तक यानी गुरुवार रात तक 50 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आज भी संगम रेलवे स्टेशन बंद रखा गया है. इसके साथ ही प्रयागराज के 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं. इनमें ऑनलाइन क्लास चलेगी. शुक्रवार को आम श्रद्धालुओं के साथ कई VVIP के भी महाकुंभ मेला आने और संगम में आस्था की डुबकी लगाने का कार्यक्रम तय है. इनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री पत्तन-पोत परिवहन एवं जलमार्ग सर्वानंद सोनोवाल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया, महाराष्ट्र विधान परिषद की उप सभापति डॉ नीलम गोरे, मलेशियन इंडियन कांग्रेस के अध्यक्ष तन श्री दातो शामिल हैं. इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा के कई सदस्य भी आज त्रिवेणी संगम में पुण्य और आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे. गलत जानकारी फैलाने के आरोप में 53 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई पुलिस ने की है.
LIVE FEED
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे प्रयागराज
-
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम सभी के लिए ये बहुत बड़ा पर्व है। 144 साल बाद जो योग आ रहा है उस प्रकार का ये महाकुंभ है। हर व्यक्ति हो लगता है वे यहां आकर स्नान करे। मैं उसी मंशा से आया हूं। जिस प्रकार से योगी सरकार ने महाकुंभ… pic.twitter.com/hygCl7RabN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा संडे को आएंगे प्रयागराज महाकुंभ
महाकुंभ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी आस्था की डुबकी लगाएंगे. 16 फरवरी को उनके प्रयागराज आने और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके आने का प्रोग्राम लगभग फाइनल हो चुका है. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
दोपहर 2 बजे तक 73.19 लाख ने किया स्नान, कुल संख्या 49.87 करोड़ हुई
महाकुंभ 2025 के 33वें दिन दोपहर 2 बजे तक 73.19 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इसके साथ ही 13 जनवरी से शुरू हुए दुनिया के इस सबसे बड़े आयोजन में 49.87 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. माना जा रहा है कि आज शाम तक यह संख्या 50 करोड़ को पार कर जाएगी.
महाकुंभ से यूपी की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ की हुई वृद्धि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जब 50-55 करोड़ लोग प्रयागराज महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे यूपी की अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा. मेरा अनुमान है कि महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है.
-
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... जब 50-55 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा... मेरा अनुमान है कि महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3… pic.twitter.com/Fn425Mx34S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
श्रद्धालुओं की संख्या आज पहुंच जाएगी 50 करोड़ के पार
शुक्रवार को महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ को पार कर सकती है. महाकुंभ के 33वें दिन दोपहर 12 बजे तक 53.95 लाख लोग त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं. इनमें दो लाख कल्पवासी हैं और 51.95 लाख श्रद्धालु. 13 फरवरी तक 49.14 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. अगर आज की भी संख्या जोड़ दें तो यह आंकड़ा 49.67 करोड़ हो गया है.
महाकुंभ की भीड़ को लेकर कड़क हुए सीएम योगी, बोले- सड़क पर उतरें अफसर, जाम लगने पर तय होगी जवाबदेही
महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था संभालने के लिए खुद सड़क पर उतरें. सुनिश्चित करें कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम न लगने पाए. अधिकारी हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां जाम होगा, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी.
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी
अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज की गुरुवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ ले जाया गया. जहां उनको ICU में रखा गया. इसके बाद उनको स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. यहां से एयरलिफ्ट कर उन्हें AIIMS दिल्ली भेजा जाएगा.
![अस्पताल में भर्ती श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23540618_maha-kumbh.jpg)
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर हमला, कार रुकवाकर चाकू मारा
महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि उर्फ छोटी मां पर गुरुवार की रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. उनके तीन शिष्यों पर भी हमला हुआ. सभी को इलाज के लिए महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तब हुई जब कल्याणी नंद गिरि रात में अपनी कार से शिविर जा रही थीं. तभी कुछ लोगों ने आशीर्वाद लेने के बहाने हाथ देकर कार रुकवा ली. कल्याणी नंद गिरी के गाड़ी से बाहर आते ही उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. बचाने दौड़े शिष्यों पर भी हमला किया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 का आज 33वां दिन है. 13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के सबसे बड़े आयोजन में अब तक यानी गुरुवार रात तक 50 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आज भी संगम रेलवे स्टेशन बंद रखा गया है. इसके साथ ही प्रयागराज के 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं. इनमें ऑनलाइन क्लास चलेगी. शुक्रवार को आम श्रद्धालुओं के साथ कई VVIP के भी महाकुंभ मेला आने और संगम में आस्था की डुबकी लगाने का कार्यक्रम तय है. इनमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री पत्तन-पोत परिवहन एवं जलमार्ग सर्वानंद सोनोवाल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया, महाराष्ट्र विधान परिषद की उप सभापति डॉ नीलम गोरे, मलेशियन इंडियन कांग्रेस के अध्यक्ष तन श्री दातो शामिल हैं. इसके अलावा लोकसभा और राज्यसभा के कई सदस्य भी आज त्रिवेणी संगम में पुण्य और आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे. गलत जानकारी फैलाने के आरोप में 53 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई पुलिस ने की है.
LIVE FEED
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे प्रयागराज
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रयागराज पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा– हम सभी के लिए ये बहुत बड़ा पर्व है. 144 साल बाद जो योग आ रहा है, उस प्रकार का ये महाकुंभ है. हर व्यक्ति को लगता है कि वे यहां आकर स्नान करे. मैं उसी मंशा से आया हूं. जिस प्रकार से योगी सरकार ने महाकुंभ का आयोजन किया है वो दुनिया में लोग याद रखेंगे.
-
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हम सभी के लिए ये बहुत बड़ा पर्व है। 144 साल बाद जो योग आ रहा है उस प्रकार का ये महाकुंभ है। हर व्यक्ति हो लगता है वे यहां आकर स्नान करे। मैं उसी मंशा से आया हूं। जिस प्रकार से योगी सरकार ने महाकुंभ… pic.twitter.com/hygCl7RabN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा संडे को आएंगे प्रयागराज महाकुंभ
महाकुंभ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी आस्था की डुबकी लगाएंगे. 16 फरवरी को उनके प्रयागराज आने और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके आने का प्रोग्राम लगभग फाइनल हो चुका है. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
दोपहर 2 बजे तक 73.19 लाख ने किया स्नान, कुल संख्या 49.87 करोड़ हुई
महाकुंभ 2025 के 33वें दिन दोपहर 2 बजे तक 73.19 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इसके साथ ही 13 जनवरी से शुरू हुए दुनिया के इस सबसे बड़े आयोजन में 49.87 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. माना जा रहा है कि आज शाम तक यह संख्या 50 करोड़ को पार कर जाएगी.
महाकुंभ से यूपी की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ की हुई वृद्धि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जब 50-55 करोड़ लोग प्रयागराज महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे यूपी की अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा. मेरा अनुमान है कि महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है.
-
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... जब 50-55 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा... मेरा अनुमान है कि महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3… pic.twitter.com/Fn425Mx34S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
श्रद्धालुओं की संख्या आज पहुंच जाएगी 50 करोड़ के पार
शुक्रवार को महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ को पार कर सकती है. महाकुंभ के 33वें दिन दोपहर 12 बजे तक 53.95 लाख लोग त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं. इनमें दो लाख कल्पवासी हैं और 51.95 लाख श्रद्धालु. 13 फरवरी तक 49.14 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. अगर आज की भी संख्या जोड़ दें तो यह आंकड़ा 49.67 करोड़ हो गया है.
महाकुंभ की भीड़ को लेकर कड़क हुए सीएम योगी, बोले- सड़क पर उतरें अफसर, जाम लगने पर तय होगी जवाबदेही
महाकुंभ में यातायात व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्था संभालने के लिए खुद सड़क पर उतरें. सुनिश्चित करें कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम न लगने पाए. अधिकारी हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां जाम होगा, वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी.
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी
अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज की गुरुवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें केंद्रीय चिकित्सालय महाकुंभ ले जाया गया. जहां उनको ICU में रखा गया. इसके बाद उनको स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. यहां से एयरलिफ्ट कर उन्हें AIIMS दिल्ली भेजा जाएगा.
![अस्पताल में भर्ती श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23540618_maha-kumbh.jpg)
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर हमला, कार रुकवाकर चाकू मारा
महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि उर्फ छोटी मां पर गुरुवार की रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. उनके तीन शिष्यों पर भी हमला हुआ. सभी को इलाज के लिए महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना तब हुई जब कल्याणी नंद गिरि रात में अपनी कार से शिविर जा रही थीं. तभी कुछ लोगों ने आशीर्वाद लेने के बहाने हाथ देकर कार रुकवा ली. कल्याणी नंद गिरी के गाड़ी से बाहर आते ही उन पर चाकू से हमला कर दिया गया. बचाने दौड़े शिष्यों पर भी हमला किया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.