झांसी : झांसी के पैरा मेडिकल कॉलेज में शनिवार को बीएससी की छात्रा से रेप की कोशिश की गई. छात्र गर्ल्स हॉस्टल से प्रशासनिक भवन की ओर जा रही थी तभी पीछे से आए 2 युवकों ने रोका. उसकी आंखों में मिर्ची का स्प्रे डाल दिया. इससे छात्रा बेहोश हो गई. आधे घंटे बाज जब होश में आई तो कपड़े अस्त-व्यस्त और फटे हुए थे.
छात्रा किसी तरह अपने साथियों को पास पहुंची और आपबीती बताई. साथियों ने उसका मेडिकल कॉलिज में इलाज कराया. घटना के लगभग साढ़े चार घंटे बाद पीड़िता ने कॉलिज प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद प्रशासन ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है.
छुट्टी के लिए एप्लिकेशन देने जा रही थी: छात्रा फर्रुखाबाद की रहने वाली है. पैरा मेडिकल कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की एक छात्रा है. कॉलिज परिसर में ही गर्ल्स हॉस्टल में रहती है. कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह 2-3 दिन की छुट्टी लेने के लिए शनिवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे प्रशासनिक भवन की ओर जा रही थी.
होश आया तो कपड़े फटे थे : छात्रा ने बताया, अचानक दो युवक पीछे से आए और उसे पकड़ने का प्रयास किया. उसने बचने की कोशिश की तो युवकों ने उसकी आंखों में मिर्ची का स्प्रे डाल दिया. इसके बाद वह बेहोश हो गई. लगभग आधा घंटे बाद जब होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे, एक बांह का कपड़ा फटा हुआ था.
एचओडी के सामने हुई बेहोश: इसके बाद वह वहां से उठी और एचओडी के पास गई, वहां उसने छुट्टी के लिए आवेदन दिया और वहीं बेहोश हो गई. अधिकारियों ने उसके सहयोगियों को बुलाया और उसके बारे में पूछताछ की. इस पर छात्रा के सहयोगी उसे मेडिकल कॉलिज ले आए.
हॉस्टल में दोस्तों को बताई आपबीती: कुछ समय बाद वह अपने साथियों के साथ हॉस्टल चली गई. उसने अपने साथियों को बताया कि स्प्रे होने के बाद वह बेहोश हो गई, जब उसे होश आया तो स्थितियां सामान्य नहीं थीं। उसने अपने साथ कुछ गलत होने का अंदेशा जताया.
पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया: इसके बाद लगभग 3 बजे पीड़िता साथियों के साथ कॉलेज के उप प्रधानाचार्य के पास पहुंची और लिखित रूप से शिकायत की. मामले की सूचना डायरेक्टर, प्रधानाचार्य और पुलिस को दी गई. सीओ सिटी रामवीर सिंह, नवाबाद प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह व अन्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पीड़िता से बातचीत के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया. छात्रा की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है.
छात्रा का कराया मेडिकल: एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़िता व अन्य लोगों से बातचीत कर जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आरोपियों की तलाश करते हुए कार्यवाही की जाएगी.
पैरा मेडिकल कॉलेज झांसी के डायरेक्टर डॉ. अंशुल जैन ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई. अब पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. कॉलेज प्रशासन द्वारा पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करेगा.