मथुरा : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव परिवार सहित बुधवार की देर शाम मथुरा पहुंचे. रमन रेती धाम में उन्होंने विधि-विधान से पूजा की. गुरु शरणानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. सीएम परिवार संग मां यमुना की आरती में भी शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बातचीच में सीएम ने कहा कि मकर संक्रांति के पर्व पर कुंभ में स्नान होगा. इससे पहले वह अपने गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए मथुरा पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन्मभूमि और अन्य कई कारणों से मथुरा की अपनी विशेष पहचान है. अयोध्या, मथुरा, काशी के अलावा 7 पवित्र नदियां हैं. ये सनातन में खास अस्तित्व रखती हैं और मोक्ष दाहिनी हैं. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली एवं हमारे आचार्य महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद जी महाराज के आश्रम में आकर मां यमुना का पूजन पूरे परिवार के साथ किया.
सीएम ने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि सनातन संस्कृति की धारा में भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण कई कारणों से समाज में वंदनीय हैं. ये हमारे देवता हैं. इसलिए हर युग में हर परिकाल में देश का विश्वास भी इनके साथ रहता है. सीएम ने आगे कहा कि हमने अपनी शिक्षा नीति में भी एमपी में भगवान राम, भगवान श्रीकृष्ण और सनातन संस्कृति धाराओं का समावेश किया है.
सीएम ने कहा कि दर्शन करने का मथुरा में काफी आनंद मिलता है. मकर संक्रांति का पर्व आने वाला है, इसलिए पूर्व संध्या पर महाकुंभ में स्नान होना है. उससे पहले मैं मथुरा भगवान का वंदन करने के साथ गुरु का आशीर्वाद भी लेने आया हूं.
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर किया वार; कहा- राहुल गांधी के परनाना की वजह से देश में अब भी कई समस्याएं