बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

BJP-RJD-JDU के लिए रास्ता साफ, बड़ा सवाल- लेफ्ट या कांग्रेस से होगा छठा राज्यसभा सांसद? आंकड़े समझिए - बिहार में राज्यसभा सीटों का गणित

Bihar Rajya Sabha Election: पूरे देश में 56 राज्यसभा की सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है. बिहार में भी 6 सीटों पर चुनाव होगा. बिहार में अप्रैल के शुरू में ही राज्यसभा की 6 सीटें खाली हो रही हैं. फिलहाल 6 सीटों में दो सीट आरजेडी, 2 सीट जदयू, एक सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के पास है. वर्तमान विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से जदयू को एक सीट का नुकसान हो सकता है. वहीं बीजेपी को एक सीट का लाभ होगा. जानें बिहार में राज्यसभा सीट का पूरा गणित

BJP-RJD-JDU के लिए रास्ता साफ, बड़ा सवाल- लेफ्ट या कांग्रेस से होगा छठा राज्यसभा सांसद? आंकड़े समझिए
BJP-RJD-JDU के लिए रास्ता साफ, बड़ा सवाल- लेफ्ट या कांग्रेस से होगा छठा राज्यसभा सांसद? आंकड़े समझिए

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 7:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 11:52 AM IST

बिहार में राज्यसभा की जंग

पटना: बिहार में 3 अप्रैल को राज्यसभा की 6 सीट खालीहो जाएंगी. जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है उसमें जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े, राजद के अशफाक करीम और मनोज झा, बीजेपी के सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस के अखिलेश कुमार सिंह शामिल हैं.

बिहार में राज्यसभा की जंग: फिलहाल 6 सीटों में दो सीट आरजेडी, 2 सीट जदयू, एक सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के पास है. वर्तमान विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के हिसाब से जदयू को एक सीट का नुकसान हो सकता है. वहीं बीजेपी को एक सीट का लाभ होगा.

फंस जाएगी कांग्रेस की सीट!:आरजेडी को पहले की तरह ही दो सीट मिल जाएगी, लेकिन पेंच कांग्रेस के सीट को लेकर हो रहा है. कांग्रेस भी उस सीट पर दावेदारी कर रही है तो वहीं माले की ओर से भी सीट पर दीपांकर भट्टाचार्य को लेकर दावेदारी है.

"ऐसे तो फैसला आलाकमान करेंगे लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी अखिलेश सिंह राज्यसभा के सांसद हैं. इसलिए हम लोग चाहेंगे कि एक सीट तो कांग्रेस को मिल ही जाए."- आसित नाथ तिवारी, प्रवक्ता, कांग्रेस

आरजेडी की दो सीट पक्की: बिहार विधानसभा में 243 विधायक हैं और राज्यसभा जाने के लिए 35 विधायकों की जरूरत पड़ती है. आरजेडी 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है तो इस हिसाब से देखें तो दो सीट इस बार भी राजद को मिलना तय है. उसके बाद भी 10 विधायक बच जाएंगे जिससे अपने सहयोगियों को मदद पहुंचाएगी.

रोहिणी आचार्य को भेजा जा सकता है राज्यसभा: मनोज कुमार झा की सीट खाली हो रही है तो उन्हें फिर से दोबारा रिपीट किए जाने की चर्चा है, लेकिन अशफाक करीम को लेकर यह चर्चा है कि उन्हें कटिहार से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है. उनकी सीट पर ही लालू प्रसाद यादव रोहिणी आचार्य को भेज सकते हैं. ऐसे आरजेडी में कई लोग राज्यसभा के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. फैसला लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव मिलकर करेंगे.

"फैसला लालू प्रसाद यादव और हमारे नेता ही करेंगे. लेकिन सहयोगियों के साथ मिल बैठकर उस पर फैसला हो जाएगा. कहीं से कोई दिक्कत नहीं होगी."-एजाज अहमद, प्रवक्ता राजद

JDU को एक सीट मिलना तय: जदयू के 45 विधायक हैं. उस हिसाब से एक सीट मिलना तय है. उसके बाद भी 10 विधायक से सहयोगियों को मदद पहुंचा सकते हैं. इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह का कार्यकाल पूरा हो रहा है तो वहीं अनिल हेगड़े का भी कार्यकाल समाप्त हो रहा है. वशिष्ठ नारायण सिंह को नीतीश कुमार फिर से भेज सकते हैं.

BJP के दो नेता जाएंगे राज्यसभा: बीजेपी के 78 विधायक हैं. ऐसे में दो सीट मिलना तय है और उसके बाद भी बीजेपी के 8 विधायक बच जाएंगे. अभी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. सुशील मोदी को फिर से भेजे जाने की चर्चा है. दूसरे सीट पर कई दावेदार हैं ऋतुराज सिन्हा का नाम भी चर्चा में हैं. हालांकि उनके पटना से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात भी हो रही है.

ईटीवी भारत GFX

फंस सकती है अखिलेश सिंह की सीट: लेकिन सस्पेंस की स्थिति कांग्रेस के अखिलेश सिंह को लेकर है क्योंकि कांग्रेस के पास केवल 19 विधायक हैं और अखिलेश सिंह को पार्टी फिर से भेजने की घोषणा करती है तो उन्हें अपने लिए जरूरी विधायकों का जुगाड़ करना होगा. इसके लिए वामपंथी दलों और राजद से सहयोग लेना होगा.

कांग्रेस या लेफ्ट.. तय करेंगे लालू:वहीं माले की तरफ से भी दावेदारी हो रही है और दीपांकर भट्टाचार्य का नाम आगे किया जा रहा है. माले के पास 12 विधायक हैं और सीपीआई सीपीएम के दो-दो विधायक हैं. इस तरह से वामपंथी दलों के पास 16 विधायक हैं. ऐसे में सब कुछ लालू प्रसाद यादव के फैसले पर निर्भर करता है.

"घटक दलों के बीच बैठक नहीं हुई है, लेकिन एक सीट पर तो हमारी दावेदारी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जब महागठबंधन के साथ बैठेंगे तो इस पर फैसला होगा."-महानंद सिंह, विधायक, माले

विधानसभा की दलगत स्थिति:बिहार विधानसभा के 243 सीट में हैसियत के हिसाब से दलों को सीट मिलेगा. आरजेडी के बिहार विधानसभा में 79 विधायक हैं, ऐसे में 2 सीट मिलना तय है. वहीं बीजेपी के 78 विधायक हैं, 2 सीट मिलना तय है. जदयू के 45 विधायक हैं और 1 सीट मिलना तय है.

किसे भेजा जाएगा राज्यसभा?: कांग्रेस के 19 विधायक हैं, 1 सीट के लिए सहयोगियों की मदद चाहिए. वहीं लेफ्ट पार्टी के 16 विधायक हैं और उसे भी एक सीट के लिए सहयोगियों की मदद चाहिए. अब दारोमदार लालू यादव पर टिका है कि वे किसको मदद देते हैं. वहीं हम पार्टी के 04, एआईएमआईएम के 01 और 1 निर्दलीय विधायक हैं. माले और कांग्रेस दोनों में से किसी एक को ही राज्यसभा का टिकट मिल सकता है.

JDU को एक सीट का नुकसान तय:नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद भी राज्यसभा के सीटों को लेकर कोई बहुत असर पड़ने वाला नहीं है. क्योंकि जदयू को एक सीट का नुकसान होना ही है. नीतीश कुमार महागठबंधन में भी रहते हैं तो बीजेपी को एक सीट का लाभ मिलता ही. भाजपा जदयू के पास जितने एक्स्ट्रा विधायक हैं उससे राज्यसभा के चुनाव पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है. बशर्तें की कोई बड़ा उलटफेर कांग्रेस में ना हो जाए.

NDA के पास 20 वोट एक्स्ट्रा: नीतीश कुमार पहले भी कोशिश करते रहे हैं कि राज्यसभा और विधान परिषद में चुनाव की स्थिति ना आए. ऐसे में इस बार भी चुनाव की संभावना कम ही है. एनडीए के पास 128 विधायक हैं तो वहीं महागठबंधन के पास 114 विधायक और एक एआईएमआईएम के पास विधायक हैं. इस तरह से देखें तो एनडीए को तीन राज्यसभा सीट के लिए 108 विधायक की जरूरत पड़ेगी लेकिन 20 एक्स्ट्रा हैं. वही महागठबंधन को तीन विधायक के लिए 108 विधायक की जरूरत पड़ेगी और उसके पास भी 6 विधायक एक्स्ट्रा हैं.

अखिलेश सिंह vs दीपांकर भट्टाचार्य: अभी बिहार में राहुल गांधी की सीमांचल में भारत जोड़ो न्याय यात्रा हुई है. अखिलेश सिंह ने उसे सफल बनाने में पूरी ताकत लगाई है. ऐसे कार्यक्रम में दीपांकर भट्टाचार्य ने पहुंचकर राहुल गांधी का दिल जीतने की कोशिश की है. ऐसे में यदि कांग्रेस की ओर से दीपांकर भट्टाचार्य पर फैसला हो जाता है तो लालू प्रसाद यादव भी दीपांकर भट्टाचार्य पर ही मुहर लगाएंगे तय है.

संबंध होंगे हावी!:ऐसे अखिलेश सिंह का लालू प्रसाद यादव से पुराना नजदीकी संबंध भी रहा है. राजद में लंबे समय तक अखिलेश सिंह रहे हैं और उनके बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाने में लालू यादव की भूमिका अहम मानी जाती रही है. पिछली बार भी लालू प्रसाद यादव के कारण ही अखिलेश सिंह राज्यसभा गए थे.

बिहार विधान परिषद् चुनाव की भी सुगबुगाहट: मई में विधान परिषद का 11 सीट भी खाली हो रही है और इसी महीने चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की घोषणा हो सकती है. ऐसे में राज्यसभा और विधान परिषद सीट का तालमेल बैठाने की कोशिश माले और कांग्रेस की तरफ से हो सकती है. फिलहाल परेशानी जरूर बढ़ी हुई है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित करे नीतीश सरकार : सुशील मोदी

नीतीश कुमार और रोहिणी को भेजा जाएगा राज्यसभा! 6 सीटों पर ऐसा होगा समीकरण

Last Updated : Feb 3, 2024, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details