उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अखिलेश की सभा में पहुंचे राजा भैया के समर्थक, सपा अध्यक्ष बोले- जो नाराज थे अब साथ, इस बार शहजादे शह भी देंगे और मात भी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव की गुरुवार को प्रतापगढ़ में जनसभा थी. इसमें रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थक भी नजर आए.

प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव.
प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 4:49 PM IST

Updated : May 23, 2024, 7:33 PM IST

प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

प्रतापगढ़ :मतदान से पहले प्रतापगढ़ लोकसभा सीट का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव की गुरुवार को प्रतापगढ़ में जनसभा थी. जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में संबोधित किया. इस रैली में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थक भी नजर आए. जिसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जो नाराज थे, अब उनका भी समर्थन मिल रहा है. अखिलेश ने कहा कि ये जो दिल्ली वाले कहते हैं शहजादे-शहजादे, इस बार शहजादे शह भी देंगे और मात भी.

सपा मुखिया ने कहा कि चुनाव का मौसम बदला है, ये जनसैलाब हमें दिखाई दे रहा है. इस बार पॉलिटिकल क्लाइमेट चेंज होने जा रहा है. जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे वे अब 400 हारने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार जो जनता का गुस्सा दिखाई दे रहा है...इस बार 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीट देने के लिए भी तरसा देगी.

यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव में राजा भैया की पार्टी ने दिया अखिलेश यादव को समर्थन, अनुप्रिया पटेल के बयान के बाद BJP से बढ़ी दूरियां - Lok Sabha Elections 2024

अखिलेश ने कहा कि सुनने में आया है कि यहां की जनता का गुस्सा देखकर के यहां के भाजपा प्रत्याशी के आंसू निकल आए हैं. देख लेना जब चुनाव सातवें चरण में पहुंचेगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा. कहा कि जब से कांग्रेस और समाजवादी एक और एक ग्यारह हो गए हैं, तब से दिल्ली और लखनऊ के इंजन आपस में टकरा रहे हैं और ये जीरो होने जा रहे हैं. अब लग रहा है बीजेपी का 80 में 80 पर सफाया होने जा रहा है.

जौनपुर में अखिलेश यादव. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

अखिलेश ने कहा- ये जो दिल्ली वाले कई बार कहते हैं शहजादे-शहजादे, इस बार शहजादे शह भी देंगे और मात भी. भाजपा सरकार ने जानबूझकर पेपर रद्द करवाए हैं, जिससे इनको नौकरी और आरक्षण न देना पड़ जाए. कहा कि सरकार बनेगी तो जो 30 लाख नौकरियां खाली हैं, वे भरी जाएंगी, साथ ही साथ अग्निवीर की नौकरी को खत्म करने का काम किया जाएगा.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब कोई इनसे इलेक्टोरल बॉन्ड के बारे में पूछता है तो उसका जवाब नहीं देते हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनके भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है. ये संविधान रहेगा तो हमें आपको अधिकार मिलेगा, यह संविधान बचेगा तो हमें आपको न्याय मिलेगा. यह बाबा साहब भीमराव का संविधान ही संजीवनी है.

अखिलेश ने जनसभा में ड्यूटी करने आए पुलिसकर्मियों पर कहा कि मैं जब अपने खाकी वर्दी पहने हुए भाइयों को देखता हूं तो मुझे याद आता है कि बीजेपी फौज की नौकरी चार साल की कर सकती है तो ये सत्ता में आ गए तो पुलिस वालों की भी नौकरी तीन साल कर देगी, लेकिन इंडिया गठबंधन अग्निवीर को सरकार बनते ही खत्म करेगी.

अखिलेश ने कहा कि यहां सभी लोगों का सपोर्ट मिल रहा है और जो लोग नाराज रहते थे अब वे भी समर्थन कर रहे हैं. ये जो बीजेपी वाले सांसद हैं, वे रो रहे हैं. इसलिए रो रहे हैं कि इस बार 50 हजार क्या लाखों वोटों से हारने जा रहे हैं. बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक यानी राजा भैया के समर्थक बड़ी संख्या में नजर आए. समर्थकों ने जनसत्ता दल का झंडा लेकर राजा भैया जिंदाबाद के नारे लगाए.

केशव बोले- राजा भैया के समर्थन से भाजपा नहीं जीतती चुनाव. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

केशव प्रसाद बोले- भाजपा राजा भैया के समर्थन से नहीं जीतती चुनाव

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राजा भैया के सपा को समर्थन पर कहा है कि भाजपा राजा भैया के समर्थन से चुनाव नहीं जीतती है बल्कि संगठन के कार्य कर्ताओं के बल पर चुनाव लड़ती और जीतती है. प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है.

जौनपुर में अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. कहा इनके टेंट में खाली कुर्सियां हैं. उसमें जो बैठी हैं वो आशा कार्यकत्री और सरकारी कर्मचारी हैं, जिन्हें ड्रेस बदल कर बैठा दिया गया है. अखिलेश ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा.

BJP प्रत्याशी ने राजा भैया की जमकर की तारीफ. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

BJP प्रत्याशी ने राजा भैया की जमकर की तारीफ, कहा- राजा भैया हिंदूवादी और राष्ट्रवादी विधाराधारा के व्यक्ति

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता ने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की जमकर तारीफ की है. कहा है कि राजा भैया हिंदूवादी और राष्ट्रवादी विधाराधारा के व्यक्ति हैं, वे SP के समर्थन की बातें नहीं कर सकते हैं. संगल लाल गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री के साथ राजा भैया उपस्थित थे, उसके बाद जब मुख्यमंत्री सारे विधायकों को दर्शन कराने ले गए तो सपा का कोई विधायक नहीं गया था और राजा भैया व भारतीय जनता पार्टी के सारे विधायकों ने दर्शन किए थे. कहा कि जो व्यक्ति निरंतर राष्ट्रवादी विचारधारा का होगा, वो सपा का समर्थन करने के लिए बोल ही नहीं सकता है. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि राजा भैया का हम सम्मान करते हैं.

यह भी पढ़ें :अखिलेश यादव: 4 जून को रिलीज होगी 'एक थी भारतीय जनता पार्टी', 400 सीटों के साथ 'क्योटो' भी हार रही बीजेपी - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 23, 2024, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details