झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

गढ़वा में राहुल गांधी का रोड शो, पलामू में करेंगे रात्रि विश्राम, राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - पलामू में राहुल गांधी

Rahul Gandhi Nyaya Yatra. राहुल गांधी एक बार फिर न्याय यात्रा लेकर झारखंड में प्रवेश करेंगे. वो 14 और 15 फरवरी को गढ़वा और पलामू में रहेंगे. इस दौरान वो जनसभा और रोड शो करेंगे.

Rahul Gandhi Nyaya Yatra will be in Palamu and Garhwa on 14th and 15th February
Rahul Gandhi Nyaya Yatra will be in Palamu and Garhwa on 14th and 15th February

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 2:16 PM IST

राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारियों की जानकारी देते संवाददाता नीरज

पलामूः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा चरण झारखंड में बुधवार से शुरू हो जाएगा. छत्तीसगढ़ से होते हुए राहुल गांधी गढ़वा के गोदरमना से झारखंड के इलाके में दाखिल होंगे. गढ़वा में राहुल गांधी का रोड शो है जबकि पलामू के बिश्रामपुर के बी मोड़ में जनसभा का आयोजन किया गया है. जनसभा में राहुल गांधी आम लोगों को संबोधित करेंगे.

पलामू में रोड शो करेंगे राहुल

बता दें कि बुधवार की रात में राहुल गांधी पलामू के नावाबाजार प्रखंड में पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. गुरुवार को सुबह सात बजे में नावाबाजार से निकलकर पलामू के छतरपुर के इलाके में रोड शो करेंगे उसके बाद वह बिहार के औरंगाबाद के इलाके में दाखिल हो जाएंगे. राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर पलामू में कांग्रेस की तैयारी अंतिम चरण में है. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई शीर्ष नेता कैंप कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी गुरुवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.

सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिस इलाके से राहुल गांधी को गुजरना है, उस इलाके को छावनी में तब्दील किया जा रहा है. राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात अधिकारी गढ़वा और पलामू में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. पलामू और गढ़वा में राहुल गांधी के कार्यक्रम में 5000 के करीब जवानों को तैनात किया जा रहा है. राहुल गांधी 14 और 15 फरवरी को पलामू में है.

ये भी पढ़ेंः

14 फरवरी को फिर झारखंड पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, 15 को मल्लिकार्जुन खड़गे भी हो सकते हैं शामिल

पलामू में कांग्रेस की बैठक में बोले प्रदेश सचिव धनंजय, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा होगी ऐतिहासिक

राहुल गांधी 14-15 फरवरी को गढ़वा और पलामू में करेंगे रोड शो, तैयारियों में जुटी जिला कांग्रेस

Last Updated : Feb 13, 2024, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details