मुंगेर : बिहार के मुंगेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी को एक साथ आड़े हाथों लिया. यहां उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी करारा हमला किया. पीएम ने देश में जातीय सर्वेक्षण कराने की मांग पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले आपकी संपत्ति को हड़पना चाहते हैं.
"कांग्रेस के शहजादे ने कहा है, देशभर में हर परिवार की कमाई का, प्रॉपर्टी का सर्वे करेंगे. भ्रष्टाचार करके लोगों को तबाह करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर पड़ गई है. कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वे कराकर आप पर विरासत टैक्स लगाएगी. यानी अब आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे. कांग्रेस सत्ता में आई तो वह आपकी संपत्ति का आधे से अधिक हड़प लेगी."- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने दिया नया नारा :मुंगेर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरासत टैक्स लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को बांट देगी. आज पूरा देश, नौजवान, बुजुर्ग मां-बाप चिंतित हैं. इसलिए एक स्वर से पूरा देश कह रहा है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी.
"लालटेन वाले अंधकार युग में जो जंगलराज चलता था, उसे मुंगेर ने सबसे अधिक सहा है. पहले हर कोई यहां से पलायन के बारे में सोचता था, लेकिन JDU और BJP के नेतृत्व में NDA सरकार ने लालटेन के उस अंधकार युग से बिहार को बाहर निकाला है. अब जब भारत तेजी से विकसित हो रहा है, तो बिहार के तेज विकास का यही समय है."- नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
'मुंगेर स्वाभिमान की धरती है' :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल में भारत की साख बढ़ी है, आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. आज दुनिया के हर देश में भारत के लोगों का गौरव बढ़ रहा है, भारत का सम्मान बढ़ रहा है. मुंगेर की ये धरती, स्वाभिमान की धरती है, विरासत की धरती है. इस क्षेत्र ने भारत की समृद्धि का वो दौर देखा है, जिसकी कल्पना तक मुश्किल हो जाती है.