ETV Bharat / bharat

'गौतम अडाणी को गिरफ्तार करो', लालू यादव बोले- राहुल गांधी ने सही कहा है

अडाणी को लेकर सियासत गर्म है. इसी बीच लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.

लालू प्रसाद यादव और गौतम अडाणी.
लालू प्रसाद यादव और गौतम अडाणी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 5:42 PM IST

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी को गिरफ्तार करने की मांग की है. लालू यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अडाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

''ये बात सही है. अडाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने जो कहा है, सच कहा है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.''- लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो

इंडिया गठबंधन की जीत का दावा : पत्रकारों से बातचीत में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड एवं महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया. लेकिन इससे पहले उन्होंने गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की मांग की.

लालू प्रसाद यादव का बयान. (ETV Bharat)

अडाणी को लेकर देश में सियासत : दरअसल, देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी एवं उनके भतीजे सागर अडाणी पर काम के बदले घूस देने के आरोप लगे हैं. इसको लेकर राहुल गांधी के अलावे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं इंडिया के गठबंधन के अनेक बड़े नेताओं ने गौतम अडाणी के मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

पक्ष-विपक्ष आमने-सामने : विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि गौतम अडाणी को केंद्र की सरकार का समर्थन है. जबकि भाजपा के नेता विपक्षी नेताओं के आरोप का जवाब देते हुए कह चुके हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों में गौतम अडाणी ने लाखों करोड़ रुपए का निवेश किया है.

क्या है अडाणी से जुड़ा मामला? : अमेरिकी न्याय विभाग ने गौतम अडाणी तथा उनके भतीजे सागर अडाणी सहित सात अन्य पर सोलर प्लांट खरीदने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है. गौतम अडाणी पर आरोप लगा है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों से पैसे जुटाए और उन पैसों से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत ऑफर की. ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडाणी ग्रुप की कंपनी को 2 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 16 हजार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है.

अडाणी समूह ने आरोपों को किया खारिज : अडाणी समूह ने गुरुवार को अमेरिकी अभियोजकों के लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. अडानी समूह ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने अडाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है.

ये भी पढ़ें :-

अडाणी मुद्दे पर राहुल गांधी का हमला, बोले-सरकार कार्रवाई नहीं कर रही

गौतम अडाणी पर अमेरिका ने लगाए गंभीर आरोप, ₹2100 करोड़ रिश्वत देने का मामला

अमेरिका ने लगाए आरोप... अडाणी ने लिया बड़ा फैसला, रद्द किया 600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड

अमेरिका के आरोपों को Adani Group ने किया खारिज

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी को गिरफ्तार करने की मांग की है. लालू यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अडाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

''ये बात सही है. अडाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने जो कहा है, सच कहा है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.''- लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो

इंडिया गठबंधन की जीत का दावा : पत्रकारों से बातचीत में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड एवं महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया. लेकिन इससे पहले उन्होंने गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की मांग की.

लालू प्रसाद यादव का बयान. (ETV Bharat)

अडाणी को लेकर देश में सियासत : दरअसल, देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी एवं उनके भतीजे सागर अडाणी पर काम के बदले घूस देने के आरोप लगे हैं. इसको लेकर राहुल गांधी के अलावे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं इंडिया के गठबंधन के अनेक बड़े नेताओं ने गौतम अडाणी के मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

पक्ष-विपक्ष आमने-सामने : विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि गौतम अडाणी को केंद्र की सरकार का समर्थन है. जबकि भाजपा के नेता विपक्षी नेताओं के आरोप का जवाब देते हुए कह चुके हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों में गौतम अडाणी ने लाखों करोड़ रुपए का निवेश किया है.

क्या है अडाणी से जुड़ा मामला? : अमेरिकी न्याय विभाग ने गौतम अडाणी तथा उनके भतीजे सागर अडाणी सहित सात अन्य पर सोलर प्लांट खरीदने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया है. गौतम अडाणी पर आरोप लगा है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों से पैसे जुटाए और उन पैसों से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत ऑफर की. ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडाणी ग्रुप की कंपनी को 2 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में करीब 16 हजार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है.

अडाणी समूह ने आरोपों को किया खारिज : अडाणी समूह ने गुरुवार को अमेरिकी अभियोजकों के लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. अडानी समूह ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग ने अडाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और उनका खंडन किया जाता है.

ये भी पढ़ें :-

अडाणी मुद्दे पर राहुल गांधी का हमला, बोले-सरकार कार्रवाई नहीं कर रही

गौतम अडाणी पर अमेरिका ने लगाए गंभीर आरोप, ₹2100 करोड़ रिश्वत देने का मामला

अमेरिका ने लगाए आरोप... अडाणी ने लिया बड़ा फैसला, रद्द किया 600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड

अमेरिका के आरोपों को Adani Group ने किया खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.