पटनाः बिहार के पटना में नाबालिग लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. रेप के बाद हत्या की आशंका के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आगजनी कर प्रदर्शन किया. घटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र की है. 17 साल की नाबालिग लड़की सर सैयद नगर के एक मकान में दाई का काम करती थी. किशोरी का शव नग्न अवस्था में बाथरूम में मिला.
बलात्कार के बाद हत्या का आरोप: परिजन मकान मालिक पर बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा बवाल काटा. लोगों का कहना है कि मोहम्मद दानिश के मकान में उनकी बेटी दाई का काम करने जाती थी. सुबह को गई तो दोपहर में चली आई थी, घटना के दिन लेकिन देर शाम तक नहीं पहुंची. उसकी छोटी बहन खोजते हुए उसके मकान में पहुंची तो बाथरूम में वह नग्न पड़ी थी.
बाथरूम में पड़ी थी लाशः बहन अपने घर दौड़ कर पहुंची और परिजन को जानकारी दी. शव देखने के बाद परिजनों के होश उड़ गए. शोर मचाकर लोगों की भीड़ इकट्ठा की गई. हालांकि परिजन किशोरी को एम्स अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. परिवार के लोग बलात्कार के बाद हत्या का आरोप लगाने लगे.
मकान मालिक की पिटाईः घटना से आक्रोशित परिजनों ने पटना एम्स मार्ग पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया. इस बीच गुस्साए लोगों की भीड़ मकान में भी हमला बोल दिया और मकान में मौजूद एक युवक और एक युवती को पकड़ कर बाहर खींचकर पिटाई की. इस बीच पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ से दोनों की जान बचाकर इलाज के लिए पुलिस हिरासत में अस्पताल भेजा.
छानबीन में जुटी पुलिसः सूचना पाकर डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार, फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष मशहूद अहमद, सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची. सड़क जाम के कारण वाहन व एंबुलेंस जहां तहां फंसे रहे. किसी तरह एंबुलेंस को आने जाने का मार्ग दिया गया. आक्रोशित भीड़ ने अरोपी के भाई बहन को जमकर पीटा. युवती की मौत बवाल की सूचना पर सिटी एसपी मामले में जांच की बात कही है.
"घर में दाई का काम करने वाली एक नाबालिक लड़की का शव मिला है. दो लोगों में एक महिला और पुरुष को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस हर पहलू पर तहकीकात कर रही है. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों को समझाया बुझाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा." -शरत आरएस, सिटी एसपी, पटना
यह भी पढ़ेंः पटना में महिला ने 5 साल के मासूम को तीसरी मंजिल से फेंका, फिर खुद भी कूद गई, दोनों की मौत