रोहतास: बिहार के सासाराम में मैट्रिक परीक्षा में नकल कराने से मना करने पर एक छात्र ने दूसरे छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गुस्साए लोगों नेशनल हाईवे बंद करके जमकर हंगामा किया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मैट्रिक के छात्र की हत्या: दिल दहलादेने वाली ये घटना धौदाड़ थाना क्षेत्र की है. मृतक छात्र अमित कुमार डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव का पुत्र था. ये मामला सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल का है. यहां 10वीं के एग्जाम चल रहे थे. बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान नकल नहीं करने दी गई तो वे भड़क गए.
मारपीट में एक छात्र घायल: परीक्षा समाप्त होने के बाद बिहार के रोहतास में धौडाढ़ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास छात्रों के दो गुटों में मारपीट एवं फायरिंग हो गई. जिसमें गोली लगने से 16 वर्षीय अमित कुमार को गोली लगी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जबकि एक अन्य छात्र संजीत कुमार घायल हो गया. पुलिस ने हथियार के साथ नाबालिक छात्र को निरुद्ध किया है.
छात्र की मौत से तनाव: छात्र की मौत के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और लोगों में काफी गुस्सा है. गुस्साएं लोगों ने डेहरी मुफस्सिल थाना के सुअरा के पास हाईवे को जाम कर दिया और हंगामा शुरू कर दिए। सड़क पर आगजनी भी की गई है. डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार भी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम को हटाने का प्रयास कर रहे हैं.
"एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. निरुद्ध किये गए लड़के के पास से पिस्तौल भी बरामद हुआ है. मृतक अमित के सहपाठियों ने बताया कि गोली मारने वाला लड़का उसका बैचमेट है.जिसने इस घटना को अंजाम दिया है." -कोटा किरण कुमार (एएसपी) डेहरी
ये भी पढ़ें
- 'पहले यहां कपड़ा नहीं पहनते थे', सीएम नीतीश की बैठक छोड़कर बाहर निकले RJD विधायक
- सासाराम के सांसद मनोज कुमार पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने सिर फोड़ दिया
- 'DSP को फांसी दो..'बादल हत्याकांड के विरोध में पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
- सासाराम सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, मातृ शिशु इकाई में लीक होने लगी ऑक्सीजन सप्लाई