ETV Bharat / entertainment

'वो मेरे पिता जैसे हैं, शर्म करो', एआर रहमान संग नाम जुड़ने पर बोलीं मोहिनी डे, शेयर किया इमोशनल वीडियो - WO MERE PITA JAISE HAIN

एआर रहमान से नाम जुड़ने पर मोहिनी डे ने एक वीडियो शेयर किया और लोगों को समझाया है कि रहमान संग उनका क्या रिश्ता है.

Mohini Dey
मोहिनी डे और एआर रहमान (ANI/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 26, 2024, 11:23 AM IST

हैदराबाद: संगीतकार एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने के बाद अब मोहिनी डे ने एक बार फिर चुप्पी तोड़ी है. मोहिनी डे संगीतकार एआर रहमान की टीम की मेंबर हैं. जब रहमान ने सायरा बानो से अलग होने का एलान किया को उसके कुछ घंटे बाद मोहिनी ने भी अपने पति से रिश्ता तोड़ लिया था. इसके बाद मोहिनी का नाम उनसे 29 साल बड़े संगीतकार रहमान के साथ उनका नाम जोड़ा जाने लगा और उनके लिंकअप की अफवाहें फैलने लगी. इस पर मोहिनी ने एक वीडियो पोस्ट पर रिएक्शन किया है और इस दौरान वह इमोशनल भी हुईं.

'मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं'

मोहिनीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा है, 'एआर रहमान मेरे पिता जैसे हैं, मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं, सर की एक बेटी तो मेरी उम्र की है, हम दोनों ही एक-दूजे की बहुत इज्जत करते हैं, मैं उनके साथ आठ साल भी ज्यादा समय तक काम किया है, मैं टीम में गिटार बजाने का काम करती हूं, मैं हाथ जोड़कर गुजारिश करती हूं कि कुछ तो काइंड रहिए, क्योंकि यह एक पर्सनल केस है और काफी दुख और दर्दभरा भी'.

'वो मेरे पिता जैसे हैं'

अपने वीडियो के कैप्शन में मोहिनी ने लिखा है, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे और एआर रहमान के लिए इतनी बेकार बातें बोली जा रही हैं, यह बेहद दुखद है और इस तरह के इमोशनल मामलों के प्रति कोई सम्मान और सहानुभूति नहीं दिखाऊंगी, लोग दिमाग से इतने बीमार हैं, यह देखकर दुख होता है, रहमान सर एक लीजेंड हैं, वह मेरे पिता जैसे हैं'. मोहिनी ने आगे लिखा है, मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरुरत नहीं है, लेकिन इस तरह की बातों से किसी की लाइफ बर्बाद हो सकती है, इसलिए कृपा करें और झूठी खबरें फैलाने से बचें, हमारी निजता का हनन ना करें'. बता दें, हाल ही में एआर रहमान और सायरा बानों ने अलग होने का फैसला लिया था, जिसके बाद से यह सारी बातें फैल रही हैं.

ये भी पढे़ं :

एआर रहमान संग लिंकअप की खबरों पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट कर बताई पूरी सच्चाई

एआर रहमान के सायरा बानो से अलग होने की सामने आई असल वजह, सिंगर की एक्स वाइफ ने खुद किया खुलासा

हैदराबाद: संगीतकार एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने के बाद अब मोहिनी डे ने एक बार फिर चुप्पी तोड़ी है. मोहिनी डे संगीतकार एआर रहमान की टीम की मेंबर हैं. जब रहमान ने सायरा बानो से अलग होने का एलान किया को उसके कुछ घंटे बाद मोहिनी ने भी अपने पति से रिश्ता तोड़ लिया था. इसके बाद मोहिनी का नाम उनसे 29 साल बड़े संगीतकार रहमान के साथ उनका नाम जोड़ा जाने लगा और उनके लिंकअप की अफवाहें फैलने लगी. इस पर मोहिनी ने एक वीडियो पोस्ट पर रिएक्शन किया है और इस दौरान वह इमोशनल भी हुईं.

'मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं'

मोहिनीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा है, 'एआर रहमान मेरे पिता जैसे हैं, मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं, सर की एक बेटी तो मेरी उम्र की है, हम दोनों ही एक-दूजे की बहुत इज्जत करते हैं, मैं उनके साथ आठ साल भी ज्यादा समय तक काम किया है, मैं टीम में गिटार बजाने का काम करती हूं, मैं हाथ जोड़कर गुजारिश करती हूं कि कुछ तो काइंड रहिए, क्योंकि यह एक पर्सनल केस है और काफी दुख और दर्दभरा भी'.

'वो मेरे पिता जैसे हैं'

अपने वीडियो के कैप्शन में मोहिनी ने लिखा है, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे और एआर रहमान के लिए इतनी बेकार बातें बोली जा रही हैं, यह बेहद दुखद है और इस तरह के इमोशनल मामलों के प्रति कोई सम्मान और सहानुभूति नहीं दिखाऊंगी, लोग दिमाग से इतने बीमार हैं, यह देखकर दुख होता है, रहमान सर एक लीजेंड हैं, वह मेरे पिता जैसे हैं'. मोहिनी ने आगे लिखा है, मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरुरत नहीं है, लेकिन इस तरह की बातों से किसी की लाइफ बर्बाद हो सकती है, इसलिए कृपा करें और झूठी खबरें फैलाने से बचें, हमारी निजता का हनन ना करें'. बता दें, हाल ही में एआर रहमान और सायरा बानों ने अलग होने का फैसला लिया था, जिसके बाद से यह सारी बातें फैल रही हैं.

ये भी पढे़ं :

एआर रहमान संग लिंकअप की खबरों पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट कर बताई पूरी सच्चाई

एआर रहमान के सायरा बानो से अलग होने की सामने आई असल वजह, सिंगर की एक्स वाइफ ने खुद किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.