ETV Bharat / technology

Tata Tiago ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मात्र इतने सालों में बिके 6 लाख यूनिट्स - TATA TIAGO SALES IN INDIA

Tata Motors की एंट्री लेवल हैचबैक Tata Tiago कंपनी की लोकप्रिय कार है, जिसने 6 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है.

Tata Tiago
Tata Tiago (फोटो - Tata Motors)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Nov 26, 2024, 11:50 AM IST

हैदराबाद: Tata Motors की एंट्री लेवल हैचबैक Tata Tiago भारत में एक लोकप्रिय कार है. अब इस कार ने 6,00,000 यूनिट्स की संचयी थोक बिक्री का आंकड़ा पार कर दिया है. आपको बता दें कि इस कार को 6 अप्रैल, 2016 को लॉन्च किया गया था और साढ़े आठ साल बाद अब Tata Tiago की बिक्री ने यह बड़ी उपल्बधि हासिल की है.

SIAM द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2024 के अंत तक Tiago की कुल 5,96,661 यूनिट्स बिकी थीं, जो 6 लाख के आंकड़े तक पहुंचने में सिर्फ़ 3,339 यूनिट्स कम थे. अगस्त-अक्टूबर 2024 की अवधि में इस हैचबैक की औसत मासिक बिक्री 4,546 यूनिट्स थी. कंपनी ने हर रोज करीब 151 यूनिट्स बेचे और बाकी 3,339 यूनिट्स नवंबर 2024 के पहले तीन हफ़्ते में पूरे कर लिए.

Tata Motors के तीन मॉडल वाले पैसेंजर कार पोर्टफोलियो में Tiago, Tigor सेडान और प्रीमियम हैचबैक Altroz शामिल हैं, जिनमें Tiago ने बिक्री में सबसे ज़्यादा हुई है. Tiago की सबसे अच्छी बिक्री वित्त वर्ष 2019 में हुई, जब इसकी 92,369 यूनिट्स बिकीं थीं, जो कंपनी की पैसेंजर कार बिक्री 1,31,387 यूनिट्स का 71 प्रतिशत था. वहीं कुल पैसेंजर वाहन (कार और एसयूवी) की बिक्री 2,31,512 यूनिट्स का 40 प्रतिशत था.

हालांकि, 2020 से कोविड-19 महामारी के परिणामस्वरूप अगले तीन वित्तीय वर्षों में बिक्री 49,000 और 58,000 यूनिट्स के बीच रही. इसके बाद वित्त वर्ष 2023 में मांग में तेजी आई और थोक बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 77,399 यूनिट्स पर पहुंच गई और वित्त वर्ष 2024 में यह 85,478 यूनिट्स तक पहुंची.

एक दशक के आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो कंपनी की पैसेंजर कार बिक्री में टियागो की हिस्सेदारी काफी मजबूत रही है. वित्त वर्ष 2017 में 42 प्रतिशत की हिस्सेदारी से, यह वित्त वर्ष 2019 में बढ़कर 71 प्रतिशत हो गई और वर्तमान में वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-अक्टूबर 2024 अवधि में 51 प्रतिशत है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि Tiago के लिए 6 लाख की बिक्री का आंकड़ा पहले ही पूरा हो गया होता, लेकिन पिछले कुछ सालों से हैचबैक सेगमेंट मांग में गिरावट का सामना कर रहा है, क्योंकि बाजार में एसयूवी की मांग बढ़ी है. वास्तव में, इस वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में, 37,202 यूनिट्स की अनुमानित थोक बिक्री साल दर साल 33 प्रतिशत कम है.

हैदराबाद: Tata Motors की एंट्री लेवल हैचबैक Tata Tiago भारत में एक लोकप्रिय कार है. अब इस कार ने 6,00,000 यूनिट्स की संचयी थोक बिक्री का आंकड़ा पार कर दिया है. आपको बता दें कि इस कार को 6 अप्रैल, 2016 को लॉन्च किया गया था और साढ़े आठ साल बाद अब Tata Tiago की बिक्री ने यह बड़ी उपल्बधि हासिल की है.

SIAM द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2024 के अंत तक Tiago की कुल 5,96,661 यूनिट्स बिकी थीं, जो 6 लाख के आंकड़े तक पहुंचने में सिर्फ़ 3,339 यूनिट्स कम थे. अगस्त-अक्टूबर 2024 की अवधि में इस हैचबैक की औसत मासिक बिक्री 4,546 यूनिट्स थी. कंपनी ने हर रोज करीब 151 यूनिट्स बेचे और बाकी 3,339 यूनिट्स नवंबर 2024 के पहले तीन हफ़्ते में पूरे कर लिए.

Tata Motors के तीन मॉडल वाले पैसेंजर कार पोर्टफोलियो में Tiago, Tigor सेडान और प्रीमियम हैचबैक Altroz शामिल हैं, जिनमें Tiago ने बिक्री में सबसे ज़्यादा हुई है. Tiago की सबसे अच्छी बिक्री वित्त वर्ष 2019 में हुई, जब इसकी 92,369 यूनिट्स बिकीं थीं, जो कंपनी की पैसेंजर कार बिक्री 1,31,387 यूनिट्स का 71 प्रतिशत था. वहीं कुल पैसेंजर वाहन (कार और एसयूवी) की बिक्री 2,31,512 यूनिट्स का 40 प्रतिशत था.

हालांकि, 2020 से कोविड-19 महामारी के परिणामस्वरूप अगले तीन वित्तीय वर्षों में बिक्री 49,000 और 58,000 यूनिट्स के बीच रही. इसके बाद वित्त वर्ष 2023 में मांग में तेजी आई और थोक बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 77,399 यूनिट्स पर पहुंच गई और वित्त वर्ष 2024 में यह 85,478 यूनिट्स तक पहुंची.

एक दशक के आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो कंपनी की पैसेंजर कार बिक्री में टियागो की हिस्सेदारी काफी मजबूत रही है. वित्त वर्ष 2017 में 42 प्रतिशत की हिस्सेदारी से, यह वित्त वर्ष 2019 में बढ़कर 71 प्रतिशत हो गई और वर्तमान में वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-अक्टूबर 2024 अवधि में 51 प्रतिशत है.

ध्यान देने वाली बात यह है कि Tiago के लिए 6 लाख की बिक्री का आंकड़ा पहले ही पूरा हो गया होता, लेकिन पिछले कुछ सालों से हैचबैक सेगमेंट मांग में गिरावट का सामना कर रहा है, क्योंकि बाजार में एसयूवी की मांग बढ़ी है. वास्तव में, इस वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में, 37,202 यूनिट्स की अनुमानित थोक बिक्री साल दर साल 33 प्रतिशत कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.