हैदराबाद: 'शार्क टैंक इंडिया 4' एक फेमस रियलिटी शो है जो उभरते बिजनेसमैन और वुमन को अपने व्यवसाय को पेश करने और इन्वेस्टर्स के एक पैनल से फंड्स सेक्योर करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. आने वाले एपिसोड में से एक में, पैनलिस्ट एक ऐसे ब्रांड की रोमांचक पिच देखेंगे, जिसकी मालिक कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हैं. हालांकि 'स्त्री 2' एक्ट्रेस पिच करने के लिए टैंक में नहीं होंगी.
इंटरनेट पर चल रहे एक प्रोमो में दिखाया गया है कि श्रद्धा कपूर का डेमी-फाइन ज्वेलरी ब्रांड इन्वेस्ट सिक्योर करने के लिए शार्क टैंक इंडिया 4 में आ रहा है. ब्रांड की को-फाउंडर पल्लवी मोहदिकर और अमोल पटवारी अपने ज्वेलरी ब्रांड के लिए फंडिंग की तलाश में शो में होंगे. श्रद्धा इस ब्रांड की तीसरी को-फाउंडर हैं.
क्यों नहीं आईं श्रद्धा कपूर ?
पल्लवी मोहदिकर ने शार्क टैंक इंडिया 4 में अपने ब्रांड की पिच देते हुए कहा, 'डेमी-फाइन ज्वेलरी की दुनिया में आपका स्वागत है. हमारी तीसरी को-फाउंडर श्रद्धा कपूर के साथ, हम भारत का सबसे पसंदीदा डेमी-फाइन ज्वेलरी ब्रांड बना रहे हैं. उनके इतना कहने पर शार्क के जज अमन गुप्ता ने सवाल किया, 'श्रद्धा कपूर नहीं आईं'. जिस पर पल्लवी ने जवाब दिया, 'वह शो में आने के लिए बहुत एक्साइटेड थीं. लेकिन मैंने उससे कहा, यह तुम्हारी एक्सपर्टिज नहीं है'. इतना कहते ही शार्क के जजेस हंस पड़े, क्योंकि यह नमिता थापर द्वारा शो में इतनी बार बोला गया कि इस पर बहुत सारे ऑनलाइन मीम बन चुके हैं.
इस बीच, शार्क टैंक इंडिया 4 में अनुपम मित्तल (फाउंडर और सीईओ- पीपल ग्रुप शादी.कॉम), अमन गुप्ता (को-फाउंडर और सीएमओ- बोट लाइफस्टाइल) नमिता थापर (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर- एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स), रितेश अग्रवाल (फाउंडर और ग्रुप सीईओ-ओयो), पीयूष बंसल (को-फाउंडर और सीईओ-लेंसकार्ट), विनीता सिंह (को-फाउंडर और सीईओ- शुगर कॉस्मेटिक्स) नजर आ रहे हैं.
श्रद्धा कपूर की बात करें तो वे पिछली बार ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आई थीं उनकी अगली फिल्म 'नागिन' है जिसे निखिल द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं.