बेतियाः बिहार के बेतिया में प्रेग्नेंट रेप पीड़िता की मौत अबॉर्शन के बाद हो गयी. बताया जा रहा है कि नाबालिग पीड़िता के साथ जीजा ने दुष्कर्म किया था. जिसके बाद वह 4 महीने की गर्भवती हो गयी. जीजा ने उसे दवा देकर गर्भपात कराना चाहा जिससे उसकी हालात बिगड़ गयी. आनन-फानन में जीजा अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया. इधर, इलाज के दो दिन बाद पीड़िता की मौत हो गयी.
छानबीन में जुटे एसपीः इधर, घटना के बाद से लोगों में आक्रोश का माहौल है. लोग आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बेतिया एसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दूसरी ओर बेतिया पुलिस इस तरह का मामला सामने आने के बाद अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. ऐसे अस्पताल में अवैध तरीके से अबॉर्शन कराया जाता है.
"मामला संज्ञान में आया हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया
ममेरा जीजा ने दिया घटना को अंजामः दरअसल, यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की बतायी जा रही है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. परिजनों ने उसके ममेरा जीजा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि वे लोग मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं. बताया कि उनकी 15 साल की बेटी थी. गांव के ही ममेरा जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद लड़की गर्भवती हो गयी.
दबा खिलाने के बाद बिगड़ी तबीयतः जब आरोपी को इसके बारे में पता चला तो उसने लड़की जबरन दवा खिला दिया. दवा खाने के बाद लड़की की तबीयत बिगड़ने लगी. अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा. आरोपी जीजा खुद को बचाने के लिए पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया. इधर परिजनों को जानकारी मिली तो मेडिकल कॉलेज पहुंचे. दो दिनों तक इलाज चला. इसके बाद प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन आर्थिक तंगी के कारण घर लेकर चले गए. बुधवार को पीड़िता की मौत हो गयी.
गांव के लोगों में आक्रोशः घटना के बाद से आरोपी जीजा घर छोड़कर फरार है. इधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. घटना के बाद से गांव के लोग आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 'अवैध नर्सिंग होम और फेक डॉक्टर सिंडिकेट करूंगा खत्म'- बोले, बेतिया SP