अंबिकापुर:पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात में अंबिकापुर के अमलेंदु मिश्र का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि “हमर हाथी हमर गोठ ” बीते 7 सालों से अंबिकापुर के रहने वाले अमलेंदु मिश्र के द्वारा वन विभाग के सहयोग से आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों को यह पता चल जाता है की हाथी किस रास्ते में जा रहे हैं. रेडियो पर सूचना मिलने पर ग्रामीण सतर्क हो जाते हैं, जिससे जन हानि को कम किए जाने में मदद मिली है. वहीं, यह प्रयोग हाथियों के संरक्षण में भी अपनी भूमिका निभा रहा है. इससे हाथियों के संरक्षण को बल मिलेगा.
पीएम ने मन की बात में किया जिक्र:दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस साल पहली बार अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "दो दिन पहले हम सभी देशवासियों ने 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया है. इस साल हमारे संविधान के भी 75 साल पूरे हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के भी 75 साल हो रहे हैं. हमारे लोकतंत्र का ये पर्व मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में भारत को और सशक्त बनाते हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने अम्बिकापुर के अमलेंदु मिश्र की ओर से चलाये जा रहे "हमर हाथी हमर गोठ" की चर्चा की है.