रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. टीपाखोल डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम जॉय लकड़ा है. बताया जा रहा है कि वह डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ अजय लकड़ा का बेटा है.
डिप्टी कलेक्टर का बेटा डैम में डूबा: 25 वर्षीय जॉय लकड़ा दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता था. छुट्टियों पर छत्तीसगढ़ आया हुआ था. मंगलवार को वह अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ घूमने आया था. रायगढ़ में वह दोस्तों के साथ टीपाखोल डैम पिकनिक मनाने गया. इसी दौरान देर शाम लगभग 8:30 बजे वह अचानक डैम में गिर गया. सूचना पाकर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.
डिप्टी कलेक्टर के बेटे का डैम से मिला शव: डिप्टी कलेक्टर के बेटे के डैम में डूबने की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली. पुलिस टीम तुरंत गोताखोरों को लेकर टीपाखोल डैम पहुंची. टीम ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. लेकिन उसका पता नहीं चला. देर रात रेस्क्यू बंद कर दिया गया. बुधवार सुबह गोताखोरों ने डैम के पानी में फिर से डिप्टी कलेक्टर के बेटे की तलाश शुरू की. सुबह जॉय लकड़ा की लाश पानी से बरामद हुई. आगे की वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है. मृतक की मां अनीता लकड़ा जिंदल स्कूल में शिक्षिका हैं.