वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसी के साथ औपचारिक रूप से व्हाइट हाउस में ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू हो गया. यूएस कैपिटल हिल में आयोजित समारोह में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में निवर्तमान राष्ट्रपित जो बाइडेन भी मौजूद रहे.
यूट्यूबर और बॉक्सर जेक पॉल और दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन उन मशहूर हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था.
जेक पॉल ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे टक्सीडो पहने हुए माइक टायसन को अपने कंधों पर उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया 'बेस्ट फ्रेंड्स @miketyson'. रिंग के अंदर के दो प्रतिद्वंदियों का ये खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
BEST FRIENDS @MikeTyson pic.twitter.com/IviG4Mh6Ao
— Jake Paul (@jakepaul) January 21, 2025
इससे पहले जेक पॉल और माइक टायसन की आखिरी मुलाकात टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में एक बॉक्सिंग मुकाबले के दौरान हुई थी. दोनों के बीच हाई-प्रोफाइल मुकाबले में पॉल को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया क्योंकि जजों ने दो मिनट के 8 राउंड के बाद 58 वर्षीय अनुभवी के खिलाफ युवा खिलाड़ी के पक्ष में 78-74 अंक दिए.
बता दें कि, डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में खेल जगत के कुछ बड़े नाम व्हाइट हाउस में पहुंचे थे. जेक पॉल और माइक टाइटन की इस वीडियो के अलावा टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क के भी एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा, जिसमें वह अपने दोस्त के शपथ ग्रहण करते हुए खुशी से झूमते हुए दिखे.
My talk today at the Presidential Parade
— Elon Musk (@elonmusk) January 21, 2025
pic.twitter.com/qCAxYQb7LN