मुंबई: भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के लेंडर एचडीएफसी बैंक ने तीसरी तिमाही के नतीजे आज जारी कर दिए. कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही (Q3 FY24) के लिए उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2.2 फीसदी बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे. परिणामों के बाद स्टॉक दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
- पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में बैंक ने 8 फीसदी की नेट प्रॉफिट इनकम (NII) वृद्धि दर्ज की है. एचडीएफसी बैंक ने 30,653 करोड़ रुपये की नेट प्रॉफिट ब्याज आय दर्ज की.
- एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 2 फीसदी बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये हो गया. लाभप्रदता का यह आंकड़ा 16,548 करोड़ रुपये की अपेक्षा से थोड़ा ज्यादा है.
- तिमाही के दौरान सकल नॉन परफॉर्मिंग एसेट (सकल एनपीए) पिछली तिमाही के 1.36 फीसदी से बढ़कर 1.42 फीसदी हो गईं, जबकि नेट एनपीए पिछली तिमाही के 0.41 फीसदी से बढ़कर 0.46 फीसदी हो गईं.
- तिमाही के लिए प्रावधान 3,154 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 4,217 करोड़ रुपये था और सितंबर तिमाही के दौरान 2,700 करोड़ रुपये था.
- सितंबर तिमाही के दौरान स्लिपेज 7,800 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,800 करोड़ रुपये हो गया.