मुंबई: हैदराबाद: शेप ऑफ यू, परफेक्ट, मैरी क्रिसमस जैसे गानों से दुनिया भर के लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले इंग्लिश सिंगर और सॉन्ग राइटर 2025 में इंडिया टूर पर है. यहां वह पहले ही पुणे में धमाकेदार परफॉर्मेंस दे चुके हैं और वे हैदराबाद में परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं. आज एड शीरन हैदराबाद में स्थित सबसे बड़ी रामोजी फिल्म सिटी में परफॉर्म करेंगे जो कि 2000 एकड़ में फैला फिल्म स्टूडियो है जहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. खास बात ये है कि उनके साथ बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक भी स्टेज शेयर करेंगे जिससे फैंस को डबल ट्रीट मिलने वाली है. बता दें एड शीरन अपने '+ - = ÷ x' टूर के दौरान भारत के 6 शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं. इसके पहले वे 30 जनवरी को पुणे में धमाल मचा चुके हैं. हैदराबाद में उनका ये दूसरा कॉन्सर्ट है.
कितने बजे शुरू होगा शो
आज रामोजी फिल्म सिटी में एड शीरन के साथ अरमान मलिक भी स्टेज शेयर करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान मलिक ही एड शीरन के शो की शुरुआत करेंगे. परफॉर्मेंस शाम 6 बजे से शुरु होगी और इसमें कोई शक नहीं की यह शाम धमाकेदार होने वाली है. एड शीरन के शो में अरमान मलिक की एंट्री दर्शकों के लिए डबल ट्रीट की तरह है.
कैसे बुक करें टिकट
कॉन्सर्ट की टिकट्स आप 4 बजे तक ऑनलाइन बुक करते हैं. जिसमें ₹ 5000, ₹ 9500 और ₹ 26,000 के स्लॉट उपलब्ध हैं. एक यूजर एक बार में 6 टिकट बुक कर सकता है. कॉन्सर्ट का वेन्यू रामोजी फिल्म सिटी का बाहुबली सेट है. वहीं बॉक्स ऑफिस स्पॉट पर पिकअप प्वाइंट है.
एड शीरन का इंडिया टूर शेड्यूल
- 30 जनवरी: पुणे के यश लॉन्स में
- 2 फरवरी: हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में
- 5 फरवरी: चैन्नई के वाईएमसीए ग्राउंड में
- 8 फरवरी: बेंगलुरु के एनआईसीई ग्राउंड्स में
- 12 फरवरी: शिलांग के जेएन स्टेडियम में
- 15 फरवरी: दिल्ली एनसीआर के वेजर वैली ग्राउंड में
एड शीरन का 2024 का मुंबई कान्सर्ट शानदार रहा था इसके बाद जब उन्होंने इंडिया टूर का एलान किया तो इंडिया के फैंस उनके कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हैदराबाद के बाद शीरन 5 फरवरी को चैन्नई में परफॉर्म करेंगे वहीं उनका इंडिया टूर 15 फरवरी को दिल्ली में परफॉर्मेंस के साथ खत्म होगा.