रायपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की बारी है. बिहार में सियासी गलबहियां और आरजेडी कांग्रेस के बीच तालमेल के सवाल पर केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी की वर्तमान स्थिति पर गंभीर तंज कसा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के साथ आरजेडी के गठबंधन का तलाक तलाक हो चुका है. इनके बीच अब हलाला होने वाला नहीं है.
"आरजेडी ने सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए मिलाया हाथ": साल 2025 में होने वाले बिहार के चुनाव को लेकर के गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने जिन पार्टियों से समझौता किया था वह सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. उसके बाद हमारा किसी से कोई समझौता नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके गठबंधन में वैसे ही नरेंद्र मोदी की सरकार से लड़ने की हिम्मत नहीं.
हमारी सरकार ने तलाक तलाक तलाक को खत्म कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को यह नहीं पता था की राजनीति में भी तलाक तलाक तलाक होता है. यही स्थिति तेजस्वी यादव, कांग्रेस और गठबंधन के बीच चल रहा है. इनके बीच तलाक तलाक तलाक हो चुका है. अब जब नई राजनीति करनी है तो फिर इनके बीच हलाला, हलाला शुरू हो गया है. इस तरह के हलाला पर बीजेपी की नजर है- गिरिराज सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री
"बिहार में 2025 में बनेगी एनडीए की सरकार": केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि बिहार में साल 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी. राजनीतिक हलाला और राजनीतिक तलाक के कारण ही अब राहुल गांधी को सब लोगों ने नकार दिया है. अब एक बार राजनीतिक तलाक तलाक तलाक करने के बाद अब इनके साथ कोई राजनीतिक हलाला करने को तैयार नहीं है. अब इनके साथ कोई आगे हलाला करेगा तो देखेंगे. साल 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार के लोग अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे. बिहार के लोगों को कोई ठग नहीं सकता है.