हैदराबाद: सोशल मीडिया की दुनिया में कौन स्टार होगा, इस बात का फैसला जनता करती है. सोशल मीडिया ने वो काम किया है, जो फिल्मों में कहा जाता है कि 'सड़क से उठाकर स्टार बनाना'. यकीनन सोशल मीडिया ने लोगों को सड़क से उठाकर लोगों के दिलों में ऐसा बसा दिया है कि अब वो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सुपरस्टार को भी फैन फॉलोइंग की रेस में पीछे छोड़ रहे हैं. इस टीवी, फिल्म एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार ने बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की रेस में पीछे छोड़ दिया है. यह हसीना इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बन गई हैं. साथ ही 23 साल की इस एक्ट्रेस से साउथ सिनेमा के सभी स्टार्स (एक्ट्रेस और एक्टर्स) इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की रेस में बहुत पीछे हैं.
टॉप 10 मोस्ट फॉलोवड टीवी स्टार्स और इन्फ्लुएंसर
जन्नत जुबैर- 49.74 मिलियन
अनुष्का सेन - 39.98 मिलियन
फैजल खान- 33.26 मिलियन
अवनीत कौर- 31.89 मिलियन
आवेज दरबार- 31.5 मिलियन
अर्शिफा खान- 30.46 मिलियन
रोहित जिंजुर्के- 28.35 मिलियन
रियाज अली- 27.59 मिलियन
एंजल रॉय- 25.61 मिलियन
कैरी मिनाटी- 22.22 मिलियन
रेस में पीछे रह गये मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार
भुवन बाम- 20.44 मिलियन
अशीष चंचलानी- 17.18 मिलियन
एल्विश यादव- 16.88 मिलियन
अंजलि अरोड़ा-13.37 मिलियन
जन्नत जुबैर किन एक्ट्रेस को पछाड़ा
जन्नत जुबैर ने ना सिर्फ शाहरुख खान बल्कि टॉप 5 फॉलोवड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल बॉलीवुड के दो बड़े स्टार ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह को भी पछाड़ दिया है. वहीं, इंस्टग्राम पर फॉलोअर्स की रेस में जन्नत जुबैर ने बॉलीवुड से अलग टॉप 5 मोस्ट फॉलोवड एक्ट्रेस की लिस्ट में साउथ की कई हसीनाओं रश्मिका मंदाना, सामंथा रुथ प्रभु, निधि अग्रवाल, पूजा हेगड़े और काजल अग्रवाल पीछे छोड़ा हुआ है.
जन्नत जुबैर के बारे में
महज 23 साल की जन्नत जुबैर रहमानी एक टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार भी हैं. साल 2010 में टीवी सीरियल काशी- अब ना रहे तेरा कागज कोरा में काशी का रोल किया था. टीवी शो फुलवा में छोटी फुलवा और तु आशिकी में पंक्ति के रोल से पहचान मिली. रहमानी टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12 की कंटेंस्टेंट रह चुकी हैं और चौथे स्थान पर रही थीं. जन्नत 29 अगस्त 2001 में मुंबई में पैदा हुई हैं. जन्नत आगाह- द वॉर्निंग, लव का दी एंड, हिचकी और कुल्चे छोले जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं जन्नत ने ढेरों म्यूजिक एल्बम और डिस्कोग्राफी में काम किया है. जन्नत बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का गोल्ड अवार्ड्स, इंडियन टेली अवार्ड जीत चुकी हैं. वहीं, फीमेल लीड के लिए वह गोल्ड अवार्ड भी जीता है. बीते साल 2024 में उन्हें लॉफ्टर शेफ में देखा गया था.
टॉप 5 मोस्ट फॉलोवड बॉलीवुड एक्ट्रेस
श्रद्धा कपूर- 94.32 मिलियन
प्रियंका चोपड़ा - 92.63 मिलियन
आलिया भट्ट - 86.24 मिलियन
कैटरना कैफ - 80.49 मिलियन
दीपिका पादुकोण- 80.47 मिलियन
टॉप 5 मोस्ट फॉलोवड बॉलीवुड एक्टर्स
सलमान खान- 69.88 मिलियन
अक्षय कुमार- 67.33 मिलियन
शाहरुख खान- 47.76 मिलियन
ऋतिक रोशन - 47.68 मिलियन
रणवीर सिंह- 47.66 मिलियन
भारत के टॉप 5 मोस्ट फॉलोवड पर्सनैलिटी
विराट कोहली- 270.63 मिलियन
श्रद्धा कपूर- 94.32 मिलियन
प्रियंका चोपड़ा- 92.63 मिलियन
नरेंद्र मोदी- 92.36 मिलियन
आलिया भट्ट- 86.24 मिलियन
- साउथ सिनेमा स्टार्स इंस्टाग्राम फॉलोवर्स
टॉप 5 मोस्ट फॉलोवड साउथ एक्ट्रेस
रश्मिका मंदाना- 45.33 मिलियन
सामंथा रुथ प्रभु- 36.8 मिलियन
निधि अग्रवाल- 30.23 मिलियन
पूजा हेगड़े- 27.58 मिलियन
काजल अग्रवाल- 26.83 मिलियन
टॉप 5 मोस्ट फॉलोवड साउथ एक्टर्स
अल्लू अर्जुन- 28.65 मिलियन
राम चरण- 26.15- मिलियन
विजय देवराकोंडा- 22.01- मिलियन
दुलकर सलमान- 15.16- मिलियन
यश- 14 मिलियन
ये भी पढे़ं : |