झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Elections 2024: 4 नवंबर को झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, चाईबासा और गढ़वा में करेंगे चुनावी सभा

पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनके पहले अमित शाह का भी झारखंड दौरा होगा.

PM Modi Jharkhand visit
पीएम नरेंद्र मोदी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 4:09 PM IST

रांची:झारखंड की सियासी जंग जीतने के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से अभियान का आगाज करने का फैसला किया है. जिसके तहत 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा और गढ़वा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अब तक प्रदेश भाजपा ने पीएम मोदी की 06 चुनावी रैलियां कराने का फैसला किया है.

पीएम मोदी के दौरे से पहले 2 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंचेंगे और शाम को भाजपा नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर को धालभूमगढ़, सिमरिया और बरकट्ठा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

जानकारी देते शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी की चुनावी रैली झारखंड में नया सूर्योदय लाएगी, अंधेरा छंटेगा और कमल खिलेगा.

हेमंत सरकार ने जनता को दिया धोखा - शिवराज सिंह

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि झामुमो, कांग्रेस और राजद की इस सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की बहनों के खाते में हर महीने पैसे आते हैं. 4 साल 10 महीने तक उन्होंने हमें ठगा और अब पिछले 2 महीने से वे पैसे देने की बात कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी बहनों के खाते में 2500 रुपये नहीं आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही राज्य सरकार के रिक्त पदों को भरने के लिए पहली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. इसके अलावा हर महीने की 11 तारीख को बहनों के खाते में 2100 रुपये देने का काम करेंगे. झारखंड में बहनों के जीवन से अंधकार दूर करने के लिए हर महीने 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और त्योहारों के अवसर पर दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. 21 लाख लोग जिनके पास आवास की सुविधा नहीं है, उन्हें आवास की सुविधा दी जाएगी और घर बनाने के लिए मुफ्त में बालू दी जाएगी.

शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड में लूट का राज खत्म होगा और राज्य में सुशासन और नई रोशनी आएगी. 4 तारीख को प्रधानमंत्री आ रहे हैं और उनके आह्वान पर झारखंड में अंधकार दूर होगा और कमल खिलेगा.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: बीजेपी कैसे करेगी झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त, हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया पूरा प्लान

Jharkhand Election 2024: एनडीए सरकार बनते ही झारखंड में नहीं रहेंगे बांग्लादेशी घुसपैठिए, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ का बड़ा बयान

Jharkhand Election 2024: झारखंड के चाईबासा से बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, गढ़वा में भी चल रही तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details