रांची:झारखंड की सियासी जंग जीतने के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली से अभियान का आगाज करने का फैसला किया है. जिसके तहत 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा और गढ़वा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अब तक प्रदेश भाजपा ने पीएम मोदी की 06 चुनावी रैलियां कराने का फैसला किया है.
पीएम मोदी के दौरे से पहले 2 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंचेंगे और शाम को भाजपा नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर को धालभूमगढ़, सिमरिया और बरकट्ठा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी की चुनावी रैली झारखंड में नया सूर्योदय लाएगी, अंधेरा छंटेगा और कमल खिलेगा.
हेमंत सरकार ने जनता को दिया धोखा - शिवराज सिंह
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि झामुमो, कांग्रेस और राजद की इस सरकार ने जनता को छलने का काम किया है. महाराष्ट्र, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की बहनों के खाते में हर महीने पैसे आते हैं. 4 साल 10 महीने तक उन्होंने हमें ठगा और अब पिछले 2 महीने से वे पैसे देने की बात कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी बहनों के खाते में 2500 रुपये नहीं आ रहे हैं.