ETV Bharat / state

झारखंड में तीन IPS बने आईजी, 6 DIG में प्रोन्नत, रांची SSP और देवघर SP का पद डीआईजी रैंक में उत्क्रमित - THREE IPS OFFICERS BECAME IG

झारखंड सरकार ने साल के आखिरी दिन 9 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया है. इस सम्बन्ध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

Three IPS officers became IG
प्रतीकात्मकतस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 10:29 PM IST

रांची: झारखंड सरकार ने मंगलवार को आईजी रैंक में तीन और डीआईजी रैंक में छह आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. रांची के डीआइजी अनूप बिरथरे को आईजी रैंक में प्रोन्नति के बाद झारखंड एसटीएफ में आईजी बनाया गया है. वहीं हजारीबाग के डीआइजी सुनील भास्कर को पलामू आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. प्रोन्नति के बाद जैप के डीआइजी पटेल मयूर कन्हैयालाल को आईजी मानवाधिकार के पद पर पदस्थापित किया गया है.

रांची एसएसपी और देवघर एसपी को प्रोन्नति, जिले में ही रहेंगे

वहीं, राज्य सरकार के द्वारा डीआईजी रैंक में छह अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है, लेकिन उनकी तैनाती तक देवघर एसपी के पद को डीआईजी रैंक में उत्क्रमित किया गया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी डीआईजी रैंक में प्रोन्नत हुए हैं. उनकी प्रोन्नति के बाद रांची एसएसपी के पद को उत्क्रमित किया गया है. डीआईजी रैंक में प्रोन्नत होने वाले आईपीएस चंदन झा को डीआईजी एसआईबी, प्रियदर्शी आलोक को डीआईजी रेल, अनुरंजन किस्पोट्टा को डीआईजी स्पेशल ब्रांच, अम्बर लकड़ा को डीआईजी दुमका के पद पर पदस्थापित किया गया है.

इन अधिकारियों का भी तबादला

राज्य सरकार ने पलामू आईजी नरेंद्र कुमार सिंह को आईजी रेल, विशेष शाखा के डीआइजी कार्तिक एस को डीआईजी जैप, दुमका डीआईजी संजीव कुमार को डीआईजी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया है. वहीं धनबाद एसएसपी ह्रिदीप पी जनार्दनन को जैप 3 के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया है.

रांची: झारखंड सरकार ने मंगलवार को आईजी रैंक में तीन और डीआईजी रैंक में छह आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है. रांची के डीआइजी अनूप बिरथरे को आईजी रैंक में प्रोन्नति के बाद झारखंड एसटीएफ में आईजी बनाया गया है. वहीं हजारीबाग के डीआइजी सुनील भास्कर को पलामू आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. प्रोन्नति के बाद जैप के डीआइजी पटेल मयूर कन्हैयालाल को आईजी मानवाधिकार के पद पर पदस्थापित किया गया है.

रांची एसएसपी और देवघर एसपी को प्रोन्नति, जिले में ही रहेंगे

वहीं, राज्य सरकार के द्वारा डीआईजी रैंक में छह अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिली है, लेकिन उनकी तैनाती तक देवघर एसपी के पद को डीआईजी रैंक में उत्क्रमित किया गया है. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी डीआईजी रैंक में प्रोन्नत हुए हैं. उनकी प्रोन्नति के बाद रांची एसएसपी के पद को उत्क्रमित किया गया है. डीआईजी रैंक में प्रोन्नत होने वाले आईपीएस चंदन झा को डीआईजी एसआईबी, प्रियदर्शी आलोक को डीआईजी रेल, अनुरंजन किस्पोट्टा को डीआईजी स्पेशल ब्रांच, अम्बर लकड़ा को डीआईजी दुमका के पद पर पदस्थापित किया गया है.

इन अधिकारियों का भी तबादला

राज्य सरकार ने पलामू आईजी नरेंद्र कुमार सिंह को आईजी रेल, विशेष शाखा के डीआइजी कार्तिक एस को डीआईजी जैप, दुमका डीआईजी संजीव कुमार को डीआईजी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया है. वहीं धनबाद एसएसपी ह्रिदीप पी जनार्दनन को जैप 3 के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया है.

ये भी पढ़ें:

2024 में झारखंड पुलिस ने नक्सल से लेकर आतंकी मॉड्यूल को किया नेस्तनाबूत, 2025 में अपराध-उग्रवाद से मुक्ति का दावा

हजारीबाग पुलिस के लिए कैसा रहा वर्ष 2024, जानिए अपराध के किन-किन मामलों में पुलिस को मिली सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.