ETV Bharat / state

हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस ने 2024 में कितना चालान काटा, किन-किन से फाइन किया वसूल, यहां जानिए - HAZARIBAG TRAFFIC POLICE

हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस ने 2024 में नियम का पालन नहीं करने वालों का जमकर चालान काटा है. इससे काफी राजस्व भी प्राप्त किया गया है.

Hazaribag Traffic Police
जांच करती पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 10:20 PM IST

हजारीबाग: 2024 में हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस के लिए भी यादगार साल साबित हुआ है. यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार बताया कि इस साल 3 करोड़ 10 लाख रुपए ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों का चालान काटा गया है.

श्रवण कुमार ने बताया कि पिछले चार माह में लगभग 1 करोड़ 67 लाख रुपए फाइन वसूल किए गए हैं. इनमें वैसे बाइक चालक भी शामिल हैं जिन्होंने साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ कर मॉडिफाइड किया है. इनकी संख्या लगभग 19 बताई जा रही है. इसके साथ ही साथ ही साइलेंसर भी जब्त किए गए हैं जिससे सरकार को 95000 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

पूरे साल की बात की जाए तो सबसे अधिक चालान अगस्त महीने में काटा गया है जो 57 लाख रुपए है. वहीं, साल के अंतिम महीने दिसंबर में 52 लाख का फाइन हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस ने काटा है. हजारीबाग ट्रैफिक थाना प्रभारी श्रवण कुमार का कहना है कि ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. उनका ये भी कहना है कि बड़े ही भारी मन से फाइन काटना होता है. यह एक तरह की सजा है. उन्होंने हजारीबाग समेत पूरे राज्य वासियों से अपील की है कि जब भी गाड़ी चलाएं तो हेलमेट का उपयोग करें. चार पहिया गाड़ी चलाने वाले सीट बेल्ट का भी प्रयोग अवश्य करें. क्योंकि जीवन अनमोल है. उनका यह भी कहना है कि हाल के दिनों में सड़क दुर्घटना की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कई लोगों की जान भी गई है. इसे देखते हुए हर व्यक्ति को यातायात नियम का पालन अवश्य करना चाहिए.

हजारीबाग: 2024 में हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस के लिए भी यादगार साल साबित हुआ है. यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार बताया कि इस साल 3 करोड़ 10 लाख रुपए ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों का चालान काटा गया है.

श्रवण कुमार ने बताया कि पिछले चार माह में लगभग 1 करोड़ 67 लाख रुपए फाइन वसूल किए गए हैं. इनमें वैसे बाइक चालक भी शामिल हैं जिन्होंने साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ कर मॉडिफाइड किया है. इनकी संख्या लगभग 19 बताई जा रही है. इसके साथ ही साथ ही साइलेंसर भी जब्त किए गए हैं जिससे सरकार को 95000 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

पूरे साल की बात की जाए तो सबसे अधिक चालान अगस्त महीने में काटा गया है जो 57 लाख रुपए है. वहीं, साल के अंतिम महीने दिसंबर में 52 लाख का फाइन हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस ने काटा है. हजारीबाग ट्रैफिक थाना प्रभारी श्रवण कुमार का कहना है कि ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. उनका ये भी कहना है कि बड़े ही भारी मन से फाइन काटना होता है. यह एक तरह की सजा है. उन्होंने हजारीबाग समेत पूरे राज्य वासियों से अपील की है कि जब भी गाड़ी चलाएं तो हेलमेट का उपयोग करें. चार पहिया गाड़ी चलाने वाले सीट बेल्ट का भी प्रयोग अवश्य करें. क्योंकि जीवन अनमोल है. उनका यह भी कहना है कि हाल के दिनों में सड़क दुर्घटना की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कई लोगों की जान भी गई है. इसे देखते हुए हर व्यक्ति को यातायात नियम का पालन अवश्य करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

2024 में झारखंड पुलिस ने नक्सल से लेकर आतंकी मॉड्यूल को किया नेस्तनाबूत, 2025 में अपराध-उग्रवाद से मुक्ति का दावा

हजारीबाग पुलिस के लिए कैसा रहा वर्ष 2024, जानिए अपराध के किन-किन मामलों में पुलिस को मिली सफलता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.