पटना:रविवार को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. लालू ने कहा कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं. इस बयान के बाद देश की राजनीति में भूचाल मचा है. एक तरफ आरजेडी अपने नेता के बयान को सही ठहराने में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने हमलावर रुख अख्तियार कर लिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लालू यादव के साथ ही इंडी गठबंधन को भी आड़े हाथों लिया है.
'लालू को देश कभी माफ नहीं करेगा'- पीयूष गोयल: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालते हुए लालू पर हमला किया है. पीयूष गोयल ने कहा कि "INDI गठबंधन परिवार से आगे किसी को नहीं देख सकता, लालू जी ने ये सिद्ध कर दिया. अपने जीवन का क्षण क्षण 140 करोड़ परिवारजनों के लिए समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री जी के बारे में कहे गए अपशब्दों के लिए ये देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा."
'लालू, राजनीति में फूहड़पन के प्रतीक':वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू राजनीति में फूहड़पन के प्रतीक हैं. इतिहास गवाह है कि जब ये सत्ता में थे तो पोथी पत्रा जलाते थे. जेल आना-जाना शुरू हुआ तो इनको भगवान याद आ गए, इससे पहले तो ये ऐसे व्यक्ति थे जो धार्मिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाते थे. इनके मंत्री थे चंद्रशेखर जो सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रहे थे, लेकिन सजायाफ्ता लालू की जुबान खामोश थी.
"लालू को नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी को दो बार उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बनाया है. सलटूराम के परिवार को सलटाने का काम कोई करता है तो वो नीतीश कुमार जी ही करते हैं. संपत्ति सृजन के आरोप में आप(तेजस्वी यादव) पिता एक नंबरी बेटा दस नंबरी गाना भी गा लेते."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
विजय सिन्हा का लालू-तेजस्वी पर पलटवार: वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू पर हमला करते हुए कहा कि"RJD, नौटंकीबाजों की पार्टी है. ये(RJD) लोग नेता नहीं अभिनेता हैं. जो लोग अभिनेता का रोल अदा कर रहे हैं, बिहार की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने (तेजस्वी यादव) जिस तरह का बयान दिया है वो उनकी मन की हताशा को दिखाता है. बिहार के मुख्यमंत्री समय रहते जाग गए कि इन लोगों (RJD) ने बिहार को 17 महीनों में लूट लिया."