पटना: पटना के मोकामा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह ने खुद को सरेंडर कर दिया है. बुधवार की शाम फायरिंग मामले में अनंत सिंह के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में अनंत सिंह कोर्ट के समक्ष हाजिर हुए हैं. अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में खुद को सरेंडर किया है.
अनंत सिंह ने सरेंडर क्यों किया? :वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ओझा ने अनंत सिंह के सरेंडर करने पर कहा कि जिस दिन गोलीबारी हुई थी उस दिन तीन केस दर्ज किए गए थे. एक मुकेश सिंह ने सोनू मोनू पर केस दर्ज करवाया था. दूसरा केस सोनू मोनू के पिता प्रमोद सिंह ने अनंत सिंह पर घर पर चढ़कर गोलीबारी करने का दर्ज कराया था और तीसरा केस पुलिस ने गोलीबारी का दर्ज किया था.
'सरेंडर नहीं करते तो गिरफ्तार तय थी': उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के तरफ से पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर लगातार सरेंडर करने का दबाव बनाया जा रहा था. पटना दल बल के साथ ग्रामीण एसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. यदि आज अनंत सिंह सरेंडर नहीं करते तो उनकी गिरफ्तारी तय थी. इसके बाद अनंत सिंह की फजीहत भी होती.
''चुनावी साल है अनंत सिंह ने दिमाग से काम लिया और तुरंत सरेंडर कर दिया. इस मामले में उन्हें बेल भी मिल सकता है. हालांकि, उन्हें जान का खतरा तो नहीं लेकिन, सरकार का दबाव बहुत ज्यादा था. इसलिए अनंत सिंह में सरेंडर करने का विचार किया है.'' - अमिताभ ओझा, वरिष्ठ पत्रकार
बता दें कि शुक्रवार की सुबह ही इस मामले में सोनू सिंह ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. हालांकि पुलिस इसे गिरफ्तारी बता रही है. सोनू सिंह के अलावे अनंत सिंह के करीबी रोशन सिंह की भी गिरफ्तारी हुई. इस बीच सोनू-मोनू की मां उर्मिला देवी ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है. उर्मिला देवी, जो मुखिया भी हैं, उन्होंने कहा है कि ''मैंने अपने बेटे सोनू सिंह को सरेंडर करवा दिया है. लेकिन जिस अनंत सिंह ने मेरे घर पर दिनदहाड़े गोली चलाई, उनकी गिरफ्तारी कब होगी?.''
अपडेट जारी..