पटना : अगले महीने की 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा संभावित है. पीएम इस दिन भागलपुर आ सकते हैं. इसके मद्देनजर बिहार के कृषि क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं होने जा रही हैं. खुद पीएम मोदी छोटे किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में जानकारी मीडिया से साझा की.
''इस पहल से बिहार के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और प्रधानमंत्री के इस कदम से किसानों की मेहनत को सही सम्मान मिलेगा.''- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री
बिहार में कृषि सुधार और केंद्र सरकार की योजनाएं : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के कृषि क्षेत्र की स्थिति पर विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों की मेहनत और उपजाऊ भूमि के कारण कृषि क्षेत्र में निरंतर प्रगति हो रही है.
''बिहार के किसान विभिन्न फसलों में अच्छा उत्पादन कर रहे हैं, विशेष रूप से मखाना, मशरूम, शाही लीची और केले की खेती में चमत्कारी परिणाम देखने को मिल रहे हैं.''- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री
कृषि के क्षेत्र में रिसर्च और तकनीकी सहायता की आवश्यकता : चौहान ने यह भी कहा कि इन फसलों पर और अधिक शोध और तकनीकी विकास की आवश्यकता है. इसके लिए केंद्र सरकार बिहार में एक 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित करने पर विचार कर रही है, जिससे इन विशेष फसलों के उत्पादन और गुणवत्ता में और सुधार हो सके.
मशीनीकरण पर जोर और केंद्र सरकार का समर्थन : मखाना की खेती में मैन्युअल काम की समस्या को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान ने मशीनीकरण की दिशा में कदम उठाने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मखाना उत्पादन में सुधार के लिए केंद्र सरकार बिहार सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.
''केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर बिहार में कृषि क्षेत्र के सुधार और विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही हैं. आगामी समय में कई योजनाओं के तहत बिहार के कृषि उत्पादन को और बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि राज्य के किसान अधिक लाभ उठा सकें.''- शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री
किसान सम्मान निधि पर विशेष ध्यान : केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों की परेशानियों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के किसानों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है और किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
केंद्र और राज्य सरकार का संयुक्त प्रयास : कुल मिलाकर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह दौरा बिहार के किसानों के लिए सकारात्मक संकेत लेकर आया है. प्रधानमंत्री मोदी के आगामी दौरे और केंद्र सरकार द्वारा की जा रही योजनाओं से यह स्पष्ट है कि बिहार के कृषि क्षेत्र में सुधार और वृद्धि की दिशा में दोनों सरकारें मिलकर काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
- बजट 2025 से पहले कृषि मंत्री का किसानों संग विचार-विमर्श, हो सकता है बड़ा ऐलान!
- 25 गन्ना किसानों ने बदल दी इलाके की तस्वीर, अब खेत में अफीम नहीं लहलहा रही ईख की फसल
- डबल मुनाफे की गारंटी! भागलपुर में पहली बार शुरू हुई बेबी कॉर्न की खेती
- सेलिब्रिटी भी पसंद करते हैं ये सब्जी, बिहार के किसान जुकिनी को खेतों में उगा कर रहे बंपर कमाई