दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव: सांसद पप्पू यादव का बदरपुर में अनोखा अंदाज, समोसा खाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट - PAPPU YADAV ELECTION CAMPAIGN

सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया.

समोसा खाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
समोसा खाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 25, 2025, 9:52 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर इलाके में कांग्रेस पार्टी ने एक प्रभावशाली जनसभा आयोजित की, जिसमें बिहार के सांसद पप्पू यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

सांसद पप्पू यादव ने जनसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार अर्जुन भड़ाना के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और आम आदमी पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला. वहीं, जनसभा के बाद सांसद पप्पू यादव अनोखे अंदाज में समोसे की एक रेहड़ी पर पहुंचे, उन्होंने दुकानदार से समोसे खरीदे और खाए. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदार से सारे समोसे खरीदकर वहां मौजूद जनता के बीच बांट दिया.

पप्पू यादव ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि दोनों नेता केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं में लगे हुए हैं. ये जनता की असल समस्याओं से मुंह मोड़े हुए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार अर्जुन भड़ाना एक सक्षम और जनप्रिय नेता हैं, जिनसे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा.

सांसद पप्पू यादव समोसा खाकर कांग्रेस उम्मीदवार के लिए मांगे वोट (etv bharat)

पप्पू यादव और अर्जुन भड़ाना ने इस जनसभा में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए अपने इरादे साफ किए और क्षेत्रवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की. बता दें आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. सभी पार्टियां लोकलुभावन वादों के सहारे सत्ता तक पहुंचने की आस लगा रही हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे

ये भी पढ़ें:

  1. भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र-2, KG से PG तक फ्री शिक्षा, 10 लाख का बीमा सहित की ये घोषणाएं
  2. भाजपा के संकल्प पत्र को अरविंद केजरीवाल ने बताया AAP का कॉपी पेस्ट
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव: गेम चेंजर होगा BJP का संकल्प पत्र? क्या मुद्दे हो सकते हैं, जानें
  4. 'महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी'; ...दिल्ली चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details