नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, दिल्ली चुनाव को लेकर बिहार में भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है और बयानबाजियों का दौर जारी है. अब केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कोई काम नहीं करते, केवल बात और 'माल' बनाते हैं.
बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ललन सिंह ने कहा, "आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इतने दिन से कोई काम नहीं किया. लोगों का वोट लेकर उनको कष्ट में रखा. पूर्वांचल के लोगों के रहने वाली कॉलोनी की हालत देख लीजिए, यहां पानी भरा हुआ है. तो क्या काम किया है? इन लोगों ने कोई काम नहीं किया, ये सिर्फ बात और माल बनाते हैं."
Patna, Bihar: Union Minister Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, " the aam aadmi party's account is about to be closed. they took votes from the people of delhi but have caused them distress. look at the condition of the colonies in east delhi...no work has been done..." pic.twitter.com/bfl8zevBBK
— IANS (@ians_india) January 27, 2025
"आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. उन्होंने दिल्ली की जनता से वोट तो लिया लेकिन उन्हें परेशान कर दिया. पूर्वी दिल्ली की कॉलोनियों की हालत देखिए. कोई काम नहीं हुआ."-राजीव रंजन (ललन) सिंह, केंद्रीय मंत्री
भाजपा ने दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन के घटक जेडीयू को दिया है. जेडीयू ने इस सीट से अपने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों पार्टियां सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होनी है और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.
ये भी पढ़ें: