ETV Bharat / bharat

'AAP का बंद होने वाला है खाता', ललन सिंह का आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला - LALAN SINGH ATTACK ON KEJRIWAL

आम आदमी पार्टी के नेता कोई काम नहीं करते, केवल बात और 'माल' बनाते हैं: ललन सिंह

ललन सिंह का आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला
ललन सिंह का आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2025, 5:38 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, दिल्ली चुनाव को लेकर बिहार में भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है और बयानबाजियों का दौर जारी है. अब केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कोई काम नहीं करते, केवल बात और 'माल' बनाते हैं.

बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ललन सिंह ने कहा, "आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इतने दिन से कोई काम नहीं किया. लोगों का वोट लेकर उनको कष्ट में रखा. पूर्वांचल के लोगों के रहने वाली कॉलोनी की हालत देख लीजिए, यहां पानी भरा हुआ है. तो क्या काम किया है? इन लोगों ने कोई काम नहीं किया, ये सिर्फ बात और माल बनाते हैं."

"आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. उन्होंने दिल्ली की जनता से वोट तो लिया लेकिन उन्हें परेशान कर दिया. पूर्वी दिल्ली की कॉलोनियों की हालत देखिए. कोई काम नहीं हुआ."-राजीव रंजन (ललन) सिंह, केंद्रीय मंत्री

भाजपा ने दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन के घटक जेडीयू को दिया है. जेडीयू ने इस सीट से अपने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों पार्टियां सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होनी है और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. "इस बार जमानत जब्त हो जाएगी"...जानिए प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के लिए ऐसा क्यों कहा ?
  2. 'पानी में डाल देना वोट लेकिन, दलित विरोधी केजरीवाल को मत देना', ...कांग्रेस ने AAP पर साधा निशाना
  3. Delhi Election 2025: केजरीवाल से भिड़ने के लिए जहां से उतरे हैं दो पूर्व सीएम के बेटे, जानिए क्या है जनता का मूड !
  4. दिल्ली चुनाव 2025: नामांकन प्रक्रिया के बीच Disqualify को लेकर क्यों भिड़े केजरीवाल और प्रवेश वर्मा, जानिए
  5. PM नरेंद्र मोदी या पूर्व CM केजरीवाल, आख़िर किसके चेहरे पर बनेगी दिल्ली की सरकार ? जानने के लिए पढ़ें

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, दिल्ली चुनाव को लेकर बिहार में भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है और बयानबाजियों का दौर जारी है. अब केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कोई काम नहीं करते, केवल बात और 'माल' बनाते हैं.

बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ललन सिंह ने कहा, "आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इतने दिन से कोई काम नहीं किया. लोगों का वोट लेकर उनको कष्ट में रखा. पूर्वांचल के लोगों के रहने वाली कॉलोनी की हालत देख लीजिए, यहां पानी भरा हुआ है. तो क्या काम किया है? इन लोगों ने कोई काम नहीं किया, ये सिर्फ बात और माल बनाते हैं."

"आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. उन्होंने दिल्ली की जनता से वोट तो लिया लेकिन उन्हें परेशान कर दिया. पूर्वी दिल्ली की कॉलोनियों की हालत देखिए. कोई काम नहीं हुआ."-राजीव रंजन (ललन) सिंह, केंद्रीय मंत्री

भाजपा ने दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा सीट एनडीए गठबंधन के घटक जेडीयू को दिया है. जेडीयू ने इस सीट से अपने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. दोनों पार्टियां सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोटिंग होनी है और नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. "इस बार जमानत जब्त हो जाएगी"...जानिए प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के लिए ऐसा क्यों कहा ?
  2. 'पानी में डाल देना वोट लेकिन, दलित विरोधी केजरीवाल को मत देना', ...कांग्रेस ने AAP पर साधा निशाना
  3. Delhi Election 2025: केजरीवाल से भिड़ने के लिए जहां से उतरे हैं दो पूर्व सीएम के बेटे, जानिए क्या है जनता का मूड !
  4. दिल्ली चुनाव 2025: नामांकन प्रक्रिया के बीच Disqualify को लेकर क्यों भिड़े केजरीवाल और प्रवेश वर्मा, जानिए
  5. PM नरेंद्र मोदी या पूर्व CM केजरीवाल, आख़िर किसके चेहरे पर बनेगी दिल्ली की सरकार ? जानने के लिए पढ़ें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.