ETV Bharat / bharat

पंजाब में बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने पर सियासत, कांग्रेस और भाजपा ने AAP को घेरा, जानें किसने क्या कहा ? - AMBEDKAR STATUE WAS BROKEN

अमृतसर में गणतंत्र दिवस पर एक युवक ने डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की.इस मामले में AAP विरोधियों के निशाने पर आ गई.

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2025, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: देश में जहां एक तरफ 26 जनवरी को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब के अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास किया गया. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में बताया जा रहा है. पंजाब के अमृतसर में हुई घटना के बाद दिल्ली में सियासत तेज हो गई है. क्योंकि राजधानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, भाजपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी सरकार को इस घटना के पीछे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

बसपा प्रमुख ने कहा, जितनी निन्दा की जाए वह कम: बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर क्रमवार पोस्ट में कहा “संविधान निर्माता बाबा साहेब की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हैरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने और वहां. संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक है. इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाए, वह कम है.” उन्होंने मांग कि पंजाब सरकार इस अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो.

बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने की कोशिश पर देवेन्द्र यादव की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)


"बहुत ही दुखद है गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुओं की नगरी अमृतसर साहिब में जिस तरह की हरकत बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को नष्ट करने की कोशिश की गई. ऐसी स्थिति में भी प्रशासन बिल्कुल नदारद नजर आता है. हमने देखा किस तरह से एक व्यक्ति सीढ़ी लगाकर बाबा साहब की मूर्ति के ऊपर चढ़ता है. और बाबा साहब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है. लेकिन मौके से प्रशासन पूरी तरह से गायब नजर आया. ऐसे हालात आज पूरे देश में बन चुके हैं. हमें दुख और चिंता है. इस तरह की घटनाओं में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से नदारत नजर आती है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और वहां पिछड़े, अल्पसंख्यक और दलित पूरी तरह से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं." देवेंद्र यादव दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

बीजेपी की प्रतिक्रिया: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "AAP का चेहरा बेनकाब हो गया, आपदा वाले दलित विरोधी हैं. एक भी राज्यसभा का सांसद दलित नहीं है. उपमुख्यमंत्री दलित समाज से बनाने थे वो नहीं बनाए. दलित समाज से आने वाले 2 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया कि AAP दलित विरोधी है. इन्होंने एक दलित महिला से टिकट देने के बदले लाखों रुपए लिए... AAP के मुख्यमंत्री ने अपने गले की माला अंबेडकर जी के गले चढ़ा दी इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है?... अब अरविंद केजरीवाल और इनकी पार्टी आरक्षण खत्म करने जा रही है..."

संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया: अमृतसर में 26 जनवरी को BR अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "आज पंजाब की सारी पुलिस दिल्ली में घूम रही है. यहां वोट के चक्कर में घूम रही है. आप (AAP) ने सारी पुलिस दिल्ली में चुनाव करने और लोगों को डराने धमकाने के लिए झोंक दी है तो स्वाभाविक है कि वहां रक्षा सुरक्षा नहीं होगी. बाबा साहब की प्रतिमा के पास सुरक्षा देनी चाहिए थी. अरविंद केजरीवाल को ना बाबा साहब के प्रति सम्मान है ना जनता के लिए कोई संवेदनशीलता है. वो केवल और केवल एक वोट जीवि व्यक्ति हैं..."

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: देश में जहां एक तरफ 26 जनवरी को धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब के अमृतसर के हेरिटेज स्ट्रीट में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास किया गया. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में बताया जा रहा है. पंजाब के अमृतसर में हुई घटना के बाद दिल्ली में सियासत तेज हो गई है. क्योंकि राजधानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, भाजपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी सरकार को इस घटना के पीछे जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

बसपा प्रमुख ने कहा, जितनी निन्दा की जाए वह कम: बसपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर क्रमवार पोस्ट में कहा “संविधान निर्माता बाबा साहेब की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हैरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने और वहां. संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक है. इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाए, वह कम है.” उन्होंने मांग कि पंजाब सरकार इस अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो.

बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ने की कोशिश पर देवेन्द्र यादव की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)


"बहुत ही दुखद है गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुओं की नगरी अमृतसर साहिब में जिस तरह की हरकत बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को नष्ट करने की कोशिश की गई. ऐसी स्थिति में भी प्रशासन बिल्कुल नदारद नजर आता है. हमने देखा किस तरह से एक व्यक्ति सीढ़ी लगाकर बाबा साहब की मूर्ति के ऊपर चढ़ता है. और बाबा साहब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है. लेकिन मौके से प्रशासन पूरी तरह से गायब नजर आया. ऐसे हालात आज पूरे देश में बन चुके हैं. हमें दुख और चिंता है. इस तरह की घटनाओं में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से नदारत नजर आती है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और वहां पिछड़े, अल्पसंख्यक और दलित पूरी तरह से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं." देवेंद्र यादव दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

बीजेपी की प्रतिक्रिया: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "AAP का चेहरा बेनकाब हो गया, आपदा वाले दलित विरोधी हैं. एक भी राज्यसभा का सांसद दलित नहीं है. उपमुख्यमंत्री दलित समाज से बनाने थे वो नहीं बनाए. दलित समाज से आने वाले 2 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया कि AAP दलित विरोधी है. इन्होंने एक दलित महिला से टिकट देने के बदले लाखों रुपए लिए... AAP के मुख्यमंत्री ने अपने गले की माला अंबेडकर जी के गले चढ़ा दी इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है?... अब अरविंद केजरीवाल और इनकी पार्टी आरक्षण खत्म करने जा रही है..."

संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया: अमृतसर में 26 जनवरी को BR अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "आज पंजाब की सारी पुलिस दिल्ली में घूम रही है. यहां वोट के चक्कर में घूम रही है. आप (AAP) ने सारी पुलिस दिल्ली में चुनाव करने और लोगों को डराने धमकाने के लिए झोंक दी है तो स्वाभाविक है कि वहां रक्षा सुरक्षा नहीं होगी. बाबा साहब की प्रतिमा के पास सुरक्षा देनी चाहिए थी. अरविंद केजरीवाल को ना बाबा साहब के प्रति सम्मान है ना जनता के लिए कोई संवेदनशीलता है. वो केवल और केवल एक वोट जीवि व्यक्ति हैं..."

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.