कोटा.देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कमेंट एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) के लिए अब स्टूडेंट्स 9 और 10 अप्रैल को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च में बंद हो गई थी, लेकिन लगातार स्टूडेंट्स के डिमांड पर इसे दोबारा ओपन किया गया है. इसके तहत 9 और 10 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी दोबारा ऑनलाइन आवेदन लेगी.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि कुछ इच्छुक कैंडिडेट्स की डिमांड पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी के ऑनलाइन आवेदन के लिए विंडो खोला है. इसके लिए कैंडिडेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यह अभ्यर्थी 10 अप्रैल रात 11:50 तक ऑनलाइन आवेदन और अपनी फीस जमा कर सकेंगे. फीस ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए जमा कर सकेंगे.
पढ़ें :253 हुईं पार्टिसिपेट यूनिवर्सिटी की संख्या, मैरिटाइम और एविएशन विश्वविद्यालय में भी मिलेगा प्रवेश
मिश्रा ने बताया कि कई इच्छुक कैंडिडेट इसलिए भी आवेदन नहीं कर पाए थे कि उनका आधार और पैन कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं था. इसके चलते ओटीपी नहीं आ पा रहा था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विद्यार्थियों को आधार कार्ड, डिजिलॉकर, एबीसी आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड और स्कूल आईडी के जरिए आवेदन करने की छूट दी है. स्टूडेंट आईडी के साथ फोटो गवर्नमेंट आईडी (ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य) भी अब लॉगिन के दौरान उपयोग कर सकते हैं. जबकि पहले यह सुविधा नहीं थी, केवल लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में तीसरे स्टेप पर यह मान्य थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सलाह दी है कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले ऑनलाइन आवेदन कर दिए हैं वह दोबारा से अप्लाई ना करें.
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 16 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे. इस दौरान 25.60 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इन्होंने अपने ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन भी कर दिया था. अब विद्यार्थियों को दोबारा आवेदन की छूट दी गई है, ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ सकता है.