ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में ड्रग्स के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, नाइजीरियन तस्कर और केरल का वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार - POLICE BUST 318 KG GANJA SMUGGLING

कर्नाटक में पुलिस ने गांजा और सीसीबी ने सिंथेटिक ड्रग्स तस्करों का भंडाफोड़ किया है. दोनों मामलों में कुल 5 गिरफ्तारियां हुईं.

ETV Bharat
कर्नाटक में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2024, 10:57 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में गोविंदपुरा पुलिस ने बेंगलुरू में गांजा सप्लाई करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरू सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि, आरोपियों के पास से 3.25 करोड़ रुपये कीमत का 318 किलो गांजा जब्त किया गया है. वहीं एक दूसरे मामले में सिंथेटिक ड्रग्स बेचने वाले दो विदेशी ड्रग तस्करों को सीसीबी के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा है. इसमें दो विदेशी तस्कर शामिल हैं.

शुक्रवार को बेंगलुरू में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी देते हुए बी दयानंद ने कहा कि, केरल और बेंगलुरु के मूल निवासी अच्छू और जमीर को गिरफ्तार किया है. साथ ही जमीर की पत्नी रेशमा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गांजा ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से खरीदा गया था और उसे कार से बेंगलुरु लाया जा रहा था. मामले में मुख्य आरोपी अच्छू के खिलाफ केरल के विभिन्न पुलिस थानों में ड्रग सप्लाई, डकैती, हत्या के प्रयास और गुंडा एक्ट के तहत तीन बार मामले दर्ज हैं.

बी दयानंद ने बताया कि, आरोपी अच्छू कुछ दिन पहले बेंगलुरु में जमीर नामक एक स्थानीय कार चालक से मिला था. इसके बाद वह जमीर और उसकी पत्नी के साथ जुड़ गया और उन्हें गांजा बेचने के लिए इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि, तीनों ने आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमावर्ती इलाकों में जाकर गांजा खरीदा.

सिंथेटिक ड्रग्स की बिक्री का अलग मामला
वहीं गांजा तस्करी के बीच दूसरी तरफ, सिंथेटिक ड्रग्स बेचने वाले दो विदेशी ड्रग तस्करों को सीसीबी के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. नाइजीरिया में जन्मे माइकल एगबेरे (35) और अग्वु एजेकील ओसिता (32) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 3 करोड़ रुपये की विभिन्न प्रकार की सिंथेटिक ड्रग्स जब्त की गई हैं.

कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि, आरोपी 5 साल पहले मेडिकल वीजा पर भारत आया था. यहां वह कर्नाटक के सोलादेवनहल्ली के एक घर में रह रहा था. मुंबई से बेंगलुरु में ड्रग्स लाए जाने और वहां रखे जाने की सूचना मिलने के बाद सीसीबी अधिकारियों ने छापेमारी की. शहर के पुलिस आयुक्त ने कहा कि, छापे के दौरान 1 किलो 520 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 202 ग्राम कोकीन और 12 ग्राम एमडीएमए एक्स्टसी गोलियां जब्त की गईं.

ये भी पढ़ें: मणिपुर के जिरीबाम में तनाव के चलते असम में अलर्ट, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

बेंगलुरु: कर्नाटक में गोविंदपुरा पुलिस ने बेंगलुरू में गांजा सप्लाई करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बेंगलुरू सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि, आरोपियों के पास से 3.25 करोड़ रुपये कीमत का 318 किलो गांजा जब्त किया गया है. वहीं एक दूसरे मामले में सिंथेटिक ड्रग्स बेचने वाले दो विदेशी ड्रग तस्करों को सीसीबी के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा है. इसमें दो विदेशी तस्कर शामिल हैं.

शुक्रवार को बेंगलुरू में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी देते हुए बी दयानंद ने कहा कि, केरल और बेंगलुरु के मूल निवासी अच्छू और जमीर को गिरफ्तार किया है. साथ ही जमीर की पत्नी रेशमा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गांजा ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से खरीदा गया था और उसे कार से बेंगलुरु लाया जा रहा था. मामले में मुख्य आरोपी अच्छू के खिलाफ केरल के विभिन्न पुलिस थानों में ड्रग सप्लाई, डकैती, हत्या के प्रयास और गुंडा एक्ट के तहत तीन बार मामले दर्ज हैं.

बी दयानंद ने बताया कि, आरोपी अच्छू कुछ दिन पहले बेंगलुरु में जमीर नामक एक स्थानीय कार चालक से मिला था. इसके बाद वह जमीर और उसकी पत्नी के साथ जुड़ गया और उन्हें गांजा बेचने के लिए इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि, तीनों ने आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमावर्ती इलाकों में जाकर गांजा खरीदा.

सिंथेटिक ड्रग्स की बिक्री का अलग मामला
वहीं गांजा तस्करी के बीच दूसरी तरफ, सिंथेटिक ड्रग्स बेचने वाले दो विदेशी ड्रग तस्करों को सीसीबी के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. नाइजीरिया में जन्मे माइकल एगबेरे (35) और अग्वु एजेकील ओसिता (32) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 3 करोड़ रुपये की विभिन्न प्रकार की सिंथेटिक ड्रग्स जब्त की गई हैं.

कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि, आरोपी 5 साल पहले मेडिकल वीजा पर भारत आया था. यहां वह कर्नाटक के सोलादेवनहल्ली के एक घर में रह रहा था. मुंबई से बेंगलुरु में ड्रग्स लाए जाने और वहां रखे जाने की सूचना मिलने के बाद सीसीबी अधिकारियों ने छापेमारी की. शहर के पुलिस आयुक्त ने कहा कि, छापे के दौरान 1 किलो 520 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 202 ग्राम कोकीन और 12 ग्राम एमडीएमए एक्स्टसी गोलियां जब्त की गईं.

ये भी पढ़ें: मणिपुर के जिरीबाम में तनाव के चलते असम में अलर्ट, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.