ETV Bharat / bharat

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले- यूपी उपचुनाव में भाजपा ने की वोट की लूट - UP BYELECTION 2024

सपा प्रमुख बोले- लूटने के लिए दूसरे राज्यों से यूपी में लगाए जा रहे अधिकारी. इसमें राजस्थान के भी कई अधिकारी शामिल.

ETV BHARAT JAIPUR
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा हमला (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 8:17 PM IST

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को जयपुर में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर भड़के. जयपुर हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि अडानी को लेकर अमेरिका में हुए खुलासे से ज्यादा हमारे लिए कई मुद्दे और भी अहम हैं. यह खुलासे का झगड़ा तो चलता रहेगा और लंबे समय तक झगड़ा चलेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा ने वोट की लूट की. वो हर चुनाव खोट से जीतना चाहते हैं. हर चुनाव में कुछ न कुछ लूटतंत्र करते हैं.

कोई कल्पना कर सकता है कि पुलिस, प्रशासन और सरकार, जिनकी जिम्मेदारी यह होती है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो. सब जानते हैं. जब भी चुनाव होता है. इलेक्शन कमीशन यह कोशिश करता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर निकले और ज्यादा से ज्यादा वोट डाले जाएं. पहली बार हमने देखा कि पुलिस, प्रशासन और अधिकारी सब लगे हुए थे कि वोटर नहीं निकल पाएं. दरअसल, अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर आए थे. इसी दौरान जयपुर हवाई अड्डे पर वे मीडिया से मुखातिब हुए.

इसे भी पढ़ें - जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर पूर्व विधायक आहूजा बोले- संतों को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए

क्या मुसलमान, दलित-पिछड़े, महिला वोट नहीं दे सकते : अखिलेश यादव ने कहा कि क्या कोई सोच सकता है कि मुसलमान वोट देने नहीं जा सकते. समाजवादी पार्टी से जुड़े पिछड़े और दलित वोट डालने नहीं जा सकते. आदिवासी और महिलाओं को भी वोट नहीं डालने दिया गया. यह नए तरह का लोकतंत्र भाजपा की सरकार में सबसे बड़ा खतरा पैदा हुआ है. अडानी को लेकर उन्होंने कहा कि यह लंबी लड़ाई है. लड़ाई चलती रहेगी.

भाजपा ने लोकतंत्र को निचले स्तर पर पहुंचाया : उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे निचला स्तर भाजपा ने पहुंचा दिया है. भाजपा को पता था कि वे उपचुनाव हार रहे हैं. सभी 9 सीटों पर भाजपा को हार का डर सता रहा था. गिनती में भाजपा सभी 9 सीटें हार रही थी. इसीलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी. डीएम-एसडीएम और कमिश्नर सभी लगे थे.

लूटने के लिए दूसरे प्रदेशों से कमिश्नर लगाए : कमिश्नर दूसरे प्रदेशों से इसलिए उत्तर प्रदेश में लाए गए हैं, ताकि वे लूटकर वापस चले जाएं. राजस्थान के भी कई अधिकारी हैं, जो उत्तर प्रदेश से कमाकर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं. सुनने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश का पैसा राजस्थान में इन्वेस्ट हो रहा है. ऐसे अधिकारियों की सूची बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लिस्ट बनाएंगे और आपसे भी मदद मांगेंगे.

इसे भी पढ़ें - मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बोले- 15 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे ERCP का शिलान्यास

पुलिस की रिवॉल्वर-गोली से नहीं डरीं महिलाएं : अखिलेश ने कहा कि महिलाओं को पुलिस ने पिस्टल दिखाई. क्या महिलाओं को वोट डालने से रोकोगे. उन्होंने उन महिलाओं को बहादुर बताते हुए सल्यूट किया. वे बोले- उन महिलाओं ने साहस दिखाया. वो रिवॉल्वर-गोली और इंस्पेक्टर से नहीं डरीं. वो इंस्पेक्टर ऐसा है. जिस पर कुछ दिन पहले रिश्वत रिश्वत लेने के आरोप लगे थे. रिश्वत के एक लाख रुपए वापस किए गए थे.

ध्यान भटकाने के लिए अपना रहे हथकंडे : अभी सुनने में आया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ अधिकारी राजस्थान में पकड़े गए थे. उन्होंने इस पूरे मामले पर भाजपा नेताओं की सफाई को लेकर कहा कि कोई इंसान झूठ बोल सकता है. लेकिन कैमरा झूठ नहीं बोल सकता. कैमरा सच दिखाता है. उन्होंने कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर किए गए सवाल को यह कहकर टाल दिया कि छोड़िए, उनके बारे में क्या कहना. उन्होंने कहा, सरकार अग्निवीर योजना खत्म नहीं कर पा रही है. महंगाई-बेरोजगारी पर भी लगाम नहीं लगा पा रही है. करप्शन अपने उच्चतम स्तर पर है. ऐसे में जनता का ध्यान भटकाने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को जयपुर में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर भड़के. जयपुर हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि अडानी को लेकर अमेरिका में हुए खुलासे से ज्यादा हमारे लिए कई मुद्दे और भी अहम हैं. यह खुलासे का झगड़ा तो चलता रहेगा और लंबे समय तक झगड़ा चलेगा, लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा ने वोट की लूट की. वो हर चुनाव खोट से जीतना चाहते हैं. हर चुनाव में कुछ न कुछ लूटतंत्र करते हैं.

कोई कल्पना कर सकता है कि पुलिस, प्रशासन और सरकार, जिनकी जिम्मेदारी यह होती है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो. सब जानते हैं. जब भी चुनाव होता है. इलेक्शन कमीशन यह कोशिश करता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर निकले और ज्यादा से ज्यादा वोट डाले जाएं. पहली बार हमने देखा कि पुलिस, प्रशासन और अधिकारी सब लगे हुए थे कि वोटर नहीं निकल पाएं. दरअसल, अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर आए थे. इसी दौरान जयपुर हवाई अड्डे पर वे मीडिया से मुखातिब हुए.

इसे भी पढ़ें - जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर पूर्व विधायक आहूजा बोले- संतों को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए

क्या मुसलमान, दलित-पिछड़े, महिला वोट नहीं दे सकते : अखिलेश यादव ने कहा कि क्या कोई सोच सकता है कि मुसलमान वोट देने नहीं जा सकते. समाजवादी पार्टी से जुड़े पिछड़े और दलित वोट डालने नहीं जा सकते. आदिवासी और महिलाओं को भी वोट नहीं डालने दिया गया. यह नए तरह का लोकतंत्र भाजपा की सरकार में सबसे बड़ा खतरा पैदा हुआ है. अडानी को लेकर उन्होंने कहा कि यह लंबी लड़ाई है. लड़ाई चलती रहेगी.

भाजपा ने लोकतंत्र को निचले स्तर पर पहुंचाया : उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे निचला स्तर भाजपा ने पहुंचा दिया है. भाजपा को पता था कि वे उपचुनाव हार रहे हैं. सभी 9 सीटों पर भाजपा को हार का डर सता रहा था. गिनती में भाजपा सभी 9 सीटें हार रही थी. इसीलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी. डीएम-एसडीएम और कमिश्नर सभी लगे थे.

लूटने के लिए दूसरे प्रदेशों से कमिश्नर लगाए : कमिश्नर दूसरे प्रदेशों से इसलिए उत्तर प्रदेश में लाए गए हैं, ताकि वे लूटकर वापस चले जाएं. राजस्थान के भी कई अधिकारी हैं, जो उत्तर प्रदेश से कमाकर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं. सुनने में आ रहा है कि उत्तर प्रदेश का पैसा राजस्थान में इन्वेस्ट हो रहा है. ऐसे अधिकारियों की सूची बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लिस्ट बनाएंगे और आपसे भी मदद मांगेंगे.

इसे भी पढ़ें - मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बोले- 15 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे ERCP का शिलान्यास

पुलिस की रिवॉल्वर-गोली से नहीं डरीं महिलाएं : अखिलेश ने कहा कि महिलाओं को पुलिस ने पिस्टल दिखाई. क्या महिलाओं को वोट डालने से रोकोगे. उन्होंने उन महिलाओं को बहादुर बताते हुए सल्यूट किया. वे बोले- उन महिलाओं ने साहस दिखाया. वो रिवॉल्वर-गोली और इंस्पेक्टर से नहीं डरीं. वो इंस्पेक्टर ऐसा है. जिस पर कुछ दिन पहले रिश्वत रिश्वत लेने के आरोप लगे थे. रिश्वत के एक लाख रुपए वापस किए गए थे.

ध्यान भटकाने के लिए अपना रहे हथकंडे : अभी सुनने में आया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ अधिकारी राजस्थान में पकड़े गए थे. उन्होंने इस पूरे मामले पर भाजपा नेताओं की सफाई को लेकर कहा कि कोई इंसान झूठ बोल सकता है. लेकिन कैमरा झूठ नहीं बोल सकता. कैमरा सच दिखाता है. उन्होंने कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर किए गए सवाल को यह कहकर टाल दिया कि छोड़िए, उनके बारे में क्या कहना. उन्होंने कहा, सरकार अग्निवीर योजना खत्म नहीं कर पा रही है. महंगाई-बेरोजगारी पर भी लगाम नहीं लगा पा रही है. करप्शन अपने उच्चतम स्तर पर है. ऐसे में जनता का ध्यान भटकाने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.