कैनिंग: पश्चिम बंगाल पुलिस के जासूसी विभाग ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में कश्मीर के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य जावेद मुंशी को कैनिंग से गिरफ्तार किया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के तानपुरा का रहने वाला मुंशी दक्षिण 24 परगना जिले में अपने रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था. सूचना के आधार पर जिला पुलिस और कोलकाता पुलिस ने शनिवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया.
#WATCH | Public Prosecutor Vikash says, " from srinagar, police came here to get a transit remand. one person, named javed ahmed munshi, 58 years old - was working with the purpose of reviving the muslim league... he was arrested from the canning ps area, from his possession, one… https://t.co/riM1lsnSKK pic.twitter.com/oXK1vDQKpD
— ANI (@ANI) December 22, 2024
पुलिस ने रविवार को संदिग्ध आतंकी जावेद मुंशी को कोलकाता के अलीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसको 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर पुलिस की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है.
सरकारी वकील ने कहा, "श्रीनगर से पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेने के लिए यहां आई थी. 58 वर्षीय जावेद अहमद मुंशी मुस्लिम लीग को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से काम कर रहा था... उसे कैनिंग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक किताब, एक सीडी, एक प्लास्टिक बैग और कई दस्तावेज पुलिस ने जब्त किए. अदालत ने 31 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दी."
#WATCH | West Bengal | Alipore CJM court sent Javed Munshi, suspected to be a member of the outlawed 'Tehreek-e-Mujahideen' outfit in Kashmir to a transit remand up to 31st December as sought by J&K Police
— ANI (@ANI) December 22, 2024
Javed Munshi was apprehended in a joint operation by J&K police and West… pic.twitter.com/vOkTtx8adc
सूत्र ने बताया कि मुंशी ने दावा किया था कि वह निजी कारणों से कैनिंग शहर में अपने एक रिश्तेदार के घर गया था. वह घाटी में कथित तौर पर आतंकी गतिविधियों में शामिल था और जम्मू-कश्मीर पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना 'तहरीक-उल-मुजाहिदीन' को संचालित करते हैं और कश्मीर घाटी, पाकिस्तान और बांग्लादेश में अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ इसके संपर्क हैं.
मुंशी के रिश्तेदारों ने कहा कि हालांकि वह श्रीनगर का निवासी है, लेकिन उन्हें किसी आतंकवादी संगठन के साथ उसके संबंधों के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए.
हाल ही में आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्लाम बांग्लादेश के आठ संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था, जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ने वाले 'चिकन नेक' को कथित तौर पर निशाना बनाने की योजना बना रहे थे. इनमें से दो मुर्शिदाबाद के हैं.
यह भी पढ़ें- असम में बाल विवाह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक रात में 416 लोग गिरफ्तार