ETV Bharat / state

महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन, चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप - WOMAN DIES IN JHUNJHUNU

झुंझुनू में महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप.

Woman dies in Jhunjhunu
परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन (ETV BHARAT Jhunjhnu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 5:56 PM IST

चिड़ावा/झुंझुनू : चिड़ावा में झुंझुनू रोड स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. सुलताना निवासी माले खान ने शिकायत दर्ज कराई कि जयपुर हॉस्पिटल के डॉ. प्रशांत गिल द्वारा उनकी पत्नी छोटी बानो का गलत तरीके से ऑपरेशन किया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ती गई. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद भी महिला को आराम नहीं मिला. उसके बाद जयपुर के विभिन्न अस्पतालों में दिखाने पर पता चला कि महिला के लिवर में कट और पित्त की थैली खुली हुई थी.

वहीं, संक्रमण फैलने की बात सामने आई. 22 दिसंबर को चिड़ावा के अस्पताल में महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना पर चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची. चिड़ावा थाने के सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि पुलिस की समझाइश के बाद चिड़ावा सीएचसी पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. ऐसे में अब रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह साफ हो पाएंगी. बावजूद इसके पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - ICU में भर्ती विवाहिता की मौत, रुपये लेकर ऑपरेशन नहीं करने का आरोप - Jodhpur Woman Death

वहीं, मृतका के पति ने डॉ. प्रशांत गिल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दी है. सीआई विनोद सामरिया ने कहा कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

चिड़ावा/झुंझुनू : चिड़ावा में झुंझुनू रोड स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. सुलताना निवासी माले खान ने शिकायत दर्ज कराई कि जयपुर हॉस्पिटल के डॉ. प्रशांत गिल द्वारा उनकी पत्नी छोटी बानो का गलत तरीके से ऑपरेशन किया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ती गई. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद भी महिला को आराम नहीं मिला. उसके बाद जयपुर के विभिन्न अस्पतालों में दिखाने पर पता चला कि महिला के लिवर में कट और पित्त की थैली खुली हुई थी.

वहीं, संक्रमण फैलने की बात सामने आई. 22 दिसंबर को चिड़ावा के अस्पताल में महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन की सूचना पर चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची. चिड़ावा थाने के सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि पुलिस की समझाइश के बाद चिड़ावा सीएचसी पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. ऐसे में अब रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह साफ हो पाएंगी. बावजूद इसके पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - ICU में भर्ती विवाहिता की मौत, रुपये लेकर ऑपरेशन नहीं करने का आरोप - Jodhpur Woman Death

वहीं, मृतका के पति ने डॉ. प्रशांत गिल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दी है. सीआई विनोद सामरिया ने कहा कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.