अलवर: शहर में गत एक सप्ताह में फायरिंग का तीसरा मामला सामने आया है. सोमवार रात को बाइक सवार युवकों ने स्कूटी पर जा रही महिलाओं से अभद्रता की. इसके बाद जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग की और फरार हो गए. घटना की सूचना पर एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
एनईबी थाना अधिकारी दिनेश चंद ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिली. सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं, जिनके आधार पर अज्ञात बदमाशों की तालाश की जाएगी. इधर, पीड़ित युवती ने बताया कि वह शाम को अपनी रिश्तेदार महिला के साथ स्कूटी पर बाहर गई थी. रात में आते समय शहर के अग्रसेन सर्किल के पास उनकी रिश्तेदार का कोई सामान गिर गया, जिसे उठाने के लिए वह कुछ कदम पीछे गई.
पढ़ें: अलवर में फायरिंग मामले का खुलासा, षडयंत्र के तहत मुख्य आरोपी ने साथी संग रची थी साजिश
पीड़ित युवती ने बताया कि इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए और शोर मचाकर गाली गलौच करने लगे. शोर सुनकर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. इस दौरान लोगों को आता देख युवक आगे चले गए. युवती ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने उनसे युवकों के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि वह उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं. इसपर स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवकों को रोकने की कोशिश की. इस पर इन युवकों ने एक राउंड फायरिंग की.
फायरिंग कर फरार हो गए युवक: मौके पर मौजूद स्थानीय व्यक्ति मास्टर शकुन खान ने बताया कि एक महिला का पर्स गिर गया था, जब वह उसे उठाने गई तो एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनके साथ अभद्रता की. जिसपर हमने कुछ लोगों के साथ उन्हें पकड़ने की कोशिश की. उन्होंने हम पर फायरिंग की और फरार हो गए, हालांकि गोली किसी व्यक्ति को नहीं लगी. शकून खान ने बताया कि घटना की सूचना एनईबी थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर थानाधिकारी दिनेश चंद व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.