जयपुर : राजधानी में आईबी का फर्जी अधिकारी बनकर युवाओं से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को जयपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. पड़ताल में सामने आया है कि वह आईबी का फर्जी डीवाईएसपी बनकर युवाओं को झांसे में लेता था. वह नई दिल्ली का रहने वाला है. जयपुर में वह जगतपुरा में रहता है. उसके खिलाफ जयपुर एयरपोर्ट थाने में कई शिकायतें दर्ज हैं.
जयपुर (पूर्व) डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट थाने में 8 फरवरी को नितिन कुमार, आकाश सिंह, राहुल फौजदार और जितेंद्र सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि श्रीनिवास कुमार चौबे अपने आप को आईबी में उच्च पद पर आसीन होने का झांसा देकर वित्त मंत्रालय और जयपुर विकास प्राधिकरण में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये (हर एक से 5 लाख रुपये) ऐंठ लिए. इस पर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
इसे भी पढ़ें- आरएएस अधिकारी बनकर कांस्टेबल पर रौब झाड़ रहा था, एसपी ने पकड़ा
भारत सरकार की प्लेट लगी कार जब्त : उन्होंने बताया कि विभिन्न वित्तीय धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी के निर्देशन में व मालवीय नगर सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पूनिया के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने रामनगरिया थाने के पीछे स्थित कान्हा रेजीडेंसी में दबिश देकर श्रीनिवास कुमार चौबे को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से भारत सरकार की नंबर प्लेट लगी एक कार भी मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.