ETV Bharat / state

तेज रफ्तार में बाइक चलाना पड़ा भारी, ट्रक और कार के बीच से ओवरटेक करते समय हुआ हादसा, एक की मौत - ROAD ACCIDENT

आमेर में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, दूसरा गंभीर घायल हो गया.

बैलेंस बिगड़ने से हादसा
बैलेंस बिगड़ने से हादसा (फोटो सीसीटवी)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2025, 12:25 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार बाइक चलाना दो युवकों को भारी पड़ गया. आमेर थाना इलाके में कूकस स्थित होटल लीला पैलेस के सामने तेज रफ्तार से बाइक चला रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए. हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हो गया. ट्रक और कार के बीच से ओवरटेक करते समय दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में जयपुर में ब्रह्मपुरी थाना इलाके के कागदीवाडा निवासी दिनेश और शंकर गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने एक युवक दिनेश को मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा के मुताबिक रविवार को आमेर में कुकस स्थित होटल लीला पैलेस के सामने बाइक सवार दो युवक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए. हाईवे पर मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इसे भी पढ़ें: रेनवाल में दो कार में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में मां और दो बेटियों की मौत, पिता-पुत्र और एक पुत्री घायल

घायलों की पहचान जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के कागदीवाड़ा निवासी दिनेश और शंकर के रूप में हुई है. दिनेश बाइक चला रहा था और शंकर पीछे बैठा हुआ था. डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया. सोमवार को मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे. बाइक सवार युवक ट्रक और कार के बीच से ओवरटेक कर रहे थे. इस दौरान बाइक बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई और हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घायलो को तुरंत संभाला और पुलिस को सूचना दी.

जयपुर. राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार बाइक चलाना दो युवकों को भारी पड़ गया. आमेर थाना इलाके में कूकस स्थित होटल लीला पैलेस के सामने तेज रफ्तार से बाइक चला रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए. हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर घायल हो गया. ट्रक और कार के बीच से ओवरटेक करते समय दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में जयपुर में ब्रह्मपुरी थाना इलाके के कागदीवाडा निवासी दिनेश और शंकर गंभीर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने एक युवक दिनेश को मृत घोषित कर दिया. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

आमेर थाना अधिकारी अंतिम शर्मा के मुताबिक रविवार को आमेर में कुकस स्थित होटल लीला पैलेस के सामने बाइक सवार दो युवक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए. हाईवे पर मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इसे भी पढ़ें: रेनवाल में दो कार में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में मां और दो बेटियों की मौत, पिता-पुत्र और एक पुत्री घायल

घायलों की पहचान जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के कागदीवाड़ा निवासी दिनेश और शंकर के रूप में हुई है. दिनेश बाइक चला रहा था और शंकर पीछे बैठा हुआ था. डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया. सोमवार को मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे. बाइक सवार युवक ट्रक और कार के बीच से ओवरटेक कर रहे थे. इस दौरान बाइक बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई और हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घायलो को तुरंत संभाला और पुलिस को सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.