बहरोड़: मांडण के महतावास गांव में चार दिन पहले ज्वेलर से कट्टे की नोक पर हुई लाखों रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई बाइक, अवैध देशी कट्टा और बोलेरो गाड़ी जब्त की है. मांडण थाना प्रभारी राम किशोर मीणा ने बताया कि गत 6 फरवरी को पीड़ित अनिल सोनी ने मामला दर्ज कराया कि वो सुबह 10 बजे के करीब अपने गांव से अपनी दुकान महतावास गांव जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार दो लोगों ने रुकवाकर देशी कट्टा कनपटी पर लगा दिया और सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए. जिस पर मामला दर्ज टीम गठित कर जांच शुरू कर दी.
मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी रोहित पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवासी जगतावाली ढाणी, गिगलाना मांडण बहरोड़, अश्विनी कुमार पुत्र सरजीत निवाशी मांडण, अजय महिपाल निवासी निवाई थाना को गिरफ्तार किया है. साथ ही उपयोग में ली गई बाइक, देशी कट्टा और बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनकी गैंग में अन्य कई लोग शामिल हैं. जिन्होंने अलग-अलग जगहों पर वारदातों को अंजाम दिया. पकड़े गए बदमाशों से हरियाणा पुलिस भी पूछताछ करने मांडण थाने आई थी.
पहले की रेकी की फिर दिया वारदात को अंजाम: थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में बताया कि वे कई दिन पहले से रेकी कर रहे थे. ज्वेलरी के आने-जाने के बारे में पूरी जानकारी लेकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे डाला. लूट की घटना के बाद आरोपी अपने साथी के गांव पहुंच गए और माल को खुर्दबुर्ग करने में लग गए. आरोपियों के साथी गहनों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए.