ETV Bharat / state

पांच साइबर ठग गिरफ्तार, अश्लील वीडियो और फर्जी मोबाइल बिक्री से करते थे ठगी - 5 CYBER THUGS ARRESTED IN DEEG

डीग पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से मोबाइल फोन, फर्जी सिम जब्त की है.

5 Cyber Thugs arrested in Deeg
डीग में पांच साइबर ठग गिरफ्तार (ETV Bharat Deeg)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2025, 7:54 PM IST

डीग: साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए डीग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत दो अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों ने कुल 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. ये आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

डीग एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि थाना कामां पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव बिलोंद के जंगल से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान मुबीन पुत्र रमजान (28 वर्ष), आस मोहम्मद पुत्र अजरुद्दीन (30 वर्ष) और अकरम पुत्र असलूप (25 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन और पांच एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

पढ़ें: फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर सेक्सटॉर्शन करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार - CYBER FRAUD CASE IN DEEG

पूछताछ में इन अपराधियों ने कबूल किया कि वे ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करते थे. ठगी की रकम को वे फर्जी बैंक खातों में जमा कराकर निजी उपयोग में लेते थे. इस पूरे कार्य में फर्जी एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था. आरोपियों के खिलाफ थाना कामां में प्रकरण संख्या 70/25, भारतीय डिजिटल सुरक्षा अधिनियम (बीएनएस) और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है.

पढ़ें: डीग पुलिस की बड़ी कार्रवाईः साइबर ठगी करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार - DEEG POLICE ACTION

इसी तरह थाना कैथवाडा पुलिस ने साइबर ठगी में लिप्त दो अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ये आरोपी सोशल मीडिया पर सस्ते दामों में मोबाइल फोन बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नब्बी पुत्र ईशाक (23 वर्ष) और शहबाज पुत्र अहमद अली (19 वर्ष) है. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

पढ़ें: आठ राज्यों में करोड़ों की साइबर ठगी करने वाला आरोपी चूरू पुलिस की गिरफ्त में - CYBER THUG ARRESTED BY CHURU POLICE

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फेसबुक पर महंगे मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेचने का झांसा देते थे. ग्राहक से ऑनलाइन पेमेंट करवाने के बाद वे मोबाइल नहीं भेजते थे. इस पूरे रैकेट में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जो फर्जी सिम कार्ड, चोरी के मोबाइल फोन और फर्जी बिल बनाने का काम करते हैं. इस मामले में थाना कैथवाडा में मामला दर्ज किया गया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल या ट्रांजैक्शन की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें. साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी ऑफर्स से सावधान रहें.

डीग: साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए डीग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत दो अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों ने कुल 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. ये आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

डीग एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि थाना कामां पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव बिलोंद के जंगल से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान मुबीन पुत्र रमजान (28 वर्ष), आस मोहम्मद पुत्र अजरुद्दीन (30 वर्ष) और अकरम पुत्र असलूप (25 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन और पांच एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.

पढ़ें: फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर सेक्सटॉर्शन करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार - CYBER FRAUD CASE IN DEEG

पूछताछ में इन अपराधियों ने कबूल किया कि वे ऑनलाइन अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करते थे. ठगी की रकम को वे फर्जी बैंक खातों में जमा कराकर निजी उपयोग में लेते थे. इस पूरे कार्य में फर्जी एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था. आरोपियों के खिलाफ थाना कामां में प्रकरण संख्या 70/25, भारतीय डिजिटल सुरक्षा अधिनियम (बीएनएस) और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है.

पढ़ें: डीग पुलिस की बड़ी कार्रवाईः साइबर ठगी करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार - DEEG POLICE ACTION

इसी तरह थाना कैथवाडा पुलिस ने साइबर ठगी में लिप्त दो अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. ये आरोपी सोशल मीडिया पर सस्ते दामों में मोबाइल फोन बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नब्बी पुत्र ईशाक (23 वर्ष) और शहबाज पुत्र अहमद अली (19 वर्ष) है. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

पढ़ें: आठ राज्यों में करोड़ों की साइबर ठगी करने वाला आरोपी चूरू पुलिस की गिरफ्त में - CYBER THUG ARRESTED BY CHURU POLICE

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फेसबुक पर महंगे मोबाइल फोन को सस्ते दामों में बेचने का झांसा देते थे. ग्राहक से ऑनलाइन पेमेंट करवाने के बाद वे मोबाइल नहीं भेजते थे. इस पूरे रैकेट में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जो फर्जी सिम कार्ड, चोरी के मोबाइल फोन और फर्जी बिल बनाने का काम करते हैं. इस मामले में थाना कैथवाडा में मामला दर्ज किया गया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना ने नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल या ट्रांजैक्शन की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें. साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी ऑफर्स से सावधान रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.