जयपुर: जयपुर के बिरला सभागार में भगवान देवनारायण का 1113वां जयंती समारोह मनाया गया. समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि गुर्जर समाज की त्याग और बलिदान की गाथा है. भगवान देवनारायण हमारे आराध्य हैं. इस समाज ने देश की अर्थव्यवस्था के लिए काम किया है. गुर्जर समाज के विकास के बिना राजस्थान का विकास संभव नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को एक लाख रुपए का गोपालन कार्ड देगी.
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गुर्जर समाज ने हमेशा देश को दिशा देने का काम किया है. देश की मजबूती के लिए सबको एक रहकर काम करने की आवश्यकता है. सरकार को 1 साल हो गया है. हमने किसान, गरीब, मजदूर समेत सभी वर्गों के लिए काम किया है. सरकार किसानों को एक लाख रुपए का गोपालन कार्ड देगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के लिए जो काम किया है, वह सब हमारे सामने है. चाहे किसानों की बातों हो या आतंकवाद का खात्मा हो, देश के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने काम किया है.
पढ़ें: भगवान जगन्नाथ की तर्ज पर कोटा में 6 फरवरी को निकलेगी भगवान देवनारायण की शोभायात्रा
कांग्रेस ने लोगों को बांटा: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने धर्म और जातियों में बांट दिया है. तुष्टीकरण के आधार पर काम किया, लेकिन हमें सोचना होगा कि हमारा भला कौन कर सकता है. इस देश को दिशा कौन दे सकता है?. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 1893 में स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी. इस दिशा में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. हमने 100 करोड़ रुपए मंदिरों के लिए दिए हैं. बीस मंदिरों के लिए अब भी देने वाले हैं. इसी प्रकार 100 करोड़ रुपए खाटू श्याम जी मंदिर के लिए दिया है. सरकार गुर्जर समाज के लिए काम कर रही है, जिसमें 12 गांवो के लिए बालिका छात्रावास खोले जा रहे हैं.
दिल्ली में भी कमल खिलने वाला है: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दिल्ली में भी कमल खिलने वाला है. भगवान देवनारायणजी कमल पर विराजमान हैं. हमेशा उनकी कमल पर पूरी कृपा रहती है. गुर्जर समाज का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है. यह समाज हमेशा से वीरता, साहस और समर्पण के लिए जाना जाता है. गुर्जर समाज युद्ध के मैदान में तो अपनी वीरता का परिचय दिया ही है, सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
गुर्जर समाज का विकास करेंगे:गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि भगवान देवनारायण ने कमल के फूल से जन्म लिया, हमारा विकास भी कमल के फूल वाली पार्टी ही करेगी, अन्य मंदिरों के साथ भगवान देवनारायण के मंदिर का विकास हो. उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर का विकास होगा. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद थे.