जयपुर : जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर शुरू किए गए रास्ता खोलो अभियान में शुक्रवार को जयपुर जिला प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है. जिला प्रशासन ने रास्ता खोलो अभियान के तहत एक ही दिन में कुल 44 रास्ते खुलवाने में कामयाबी हासिल की. इनमें से कुछ रास्ते दशकों से बंद थे, जिनके खुलने से अब ग्रामीण और किसानों की गांव और खेतों तक की राह आसान हो गई है.
जिला प्रशासन ने बस्सी तहसील के त्रिलोकपुरी गांव में 60 साल पुराना 2 किलोमीटर लंबा रास्ता खुलवाया, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. अतिक्रमणकारियों ने इस रास्ते को तारबंदी कर और फसल उगा कर अवरुद्ध कर रखा था. प्रशासन ने दो दिन पहले इसका सीमा ज्ञान किया और ग्रामीणों से समझाइश की. उसके बाद शुक्रवार को अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने की कार्यवाही की गई.
इसे भी पढ़ें - बरसों से बंद रास्ते खुले, तो ग्रामीणों के चेहरे खिले, प्रशासन ने समझाइश से पहले दिन खुलवाए 26 रास्ते
प्रशासन को ग्राम पंचायत से भी अच्छा सहयोग मिला. ग्राम पंचायत की ओर से रस्ता खुलवाने के लिए तीन जेसीबी भी उपलब्ध करवाई गई. इससे 500 से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इस रास्ते को खुला हुआ नहीं देखा था आज रास्ता खुलने से राहत मिली है. वहीं, सांगानेर तहसील के सिरोली और गोनेर में प्रशासन ने 25-25 साल पुराने रास्ते खोलकर ग्रामीणों को राहत दी.
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि रास्ता खोलो अभियान के तहत शुक्रवार को आमेर तहसील में 5 रास्ते, जमवारामगढ़ तहसील में 4 रास्ते खुलवाए गए तो वहीं आंधी, शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल फुलेरा, चौमूं, सांगानेर, चाकसू, और माधोराजपुरा तहसील में 3-3 रास्ते खुलवाए गए. जोबनेर, रामपुरा-डाबड़ी, जालसू और कोटखावदा तहसील में 2-2 और कालवाड, बस्सी और तूंगा तहसील में 1-1 रास्ता खुलवाया गया. रास्ता खोलो अभियान के तहत दशकों पुराने रास्ते खोलने के बाद ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर व जिला प्रशासन का आभार जताया है.
आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को जिला प्रशासन ने 26 और शनिवार को 15 रास्ते खुलवाए थे. इस प्रकार अभियान के तहत अब तक जिला प्रशासन 85 रास्ते खुलवा चुका है.