दौसा: यूपी के फतेहपुर जिले के थरियावं क्षेत्र में स्थित बहलपुर मोड़ के पास रविवार सुबह सड़क किनारे खड़ी एक कार को तेज रफ्तार दूसरी कार ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मेहंदीपुर बालाजी से सटे टोडाभीम की एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दोनों कारों में सवार अन्य 9 लोग घायल हो गए. टोडाभीम से कार में निकले लोग महाकुंभ जा रहे थे. फतेहपुर एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा फॉरच्यूनर कार चालक के नींद में होने या तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से होना माना जा रहा है. हादसे में किया कार में सवार कृष्णकांत सोनी उर्फ बंटू सोनी और उनकी मामी राधा सोनी की जिला अस्पताल में मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि सुमन देवी, अन्ना सोनी, ड्राइवर हरि मीना का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं गिरिराज सोनी सहित फॉरच्यूनर कार में सवार बालचंद्र जांगड़ (60), उनकी पत्नी गीता देवी, पुत्र नरेश जांगड़, बहू ज्योति जांगड़, गीता देवी (85) पत्नी मालाराम, कमाता (27) पत्नी दिनेश जांगड़ निवासी अजमेर किशनगढ़ मामूली रूप से जख्मी हुए हैं. एएसपी ने बताया कि फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों जब्त कर लिया है. वहीं दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
महाकुंभ के लिए कार से निकला था परिवार: स्थानीय लोगों ने बताया कि कृष्णकांत सोनी अपनी पत्नी सुमन देवी, पुत्र अन्ना सोनी, रिश्ते में लगने वाले मामा गिरिराज सोनी और मामी राधा सोनी, टोडाभीम से शनिवार शाम को 5 बजे कार से प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे. कार को हरि सिंह मीना चला रहा था. पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने टॉयलेट के लिए कार को कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर सड़क किनारे रोका था. इस दौरान गिरिराज सोनी और कार का ड्राइवर हरि मीना टॉयलेट करके वापस कार की तरफ आ रहे थे.
पढ़ें: राजसमंद में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 21 यात्री हुए घायल - ROAD ACCIDENT
180 की रफ्तार में कार को मारी टक्कर: गिरिराज सोनी ने बताया कि हम लोग कार के पास आ ही रहे थे. वहीं कृष्णकांत उर्फ बंटू सोनी सहित अन्य लोग कार में सो रहे थे. उनका दावा है कि एक फॉरच्यूनर कार करीब 180 की स्पीड में उनकी कार की तरफ आ रही थी. ऐसे में कुछ समझ पाते, इतने में फॉरच्यूनर कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे किया कार सड़क से करीब 10 मीटर दूर खेत में बने एक गड्ढे में जा गिरी. वहीं अनियंत्रित फॉरच्यूनर कार बिजली के पोल से टकराकर रुकी. जिससे बिजली के पोल के दो टुकड़े हो गए.